न्यू होली लाइफ इंटर कालेज के छात्रों की अनोखी पहल ।

Pahado Ki Goonj

न्यू होली लाइफ इंटर कालेज के छात्रों की अनोखी पहल
आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा की को लेकर आयोजित किया गया बाल मेला ।
राम लक्ष्मण सीता और हनुमान की झांकी रही आकर्षक ।

बड़कोट । (मदन पैन्यूली )
नगर पालिका बडकोट में संचालित न्यू होली लाइफ इंटर कालेज के छात्रों द्वारा एक अनोखी पहल करके बाल मेला लगाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया गया । जहां छात्र छात्राओं द्वारा मेले में स्टाल लगाकर वेस्ट मेरेरियल से बने समाग्री और पारंपरिक पकवानो को सजाया गया था । अपने अपने स्टालों पर छात्र छात्राओं ने मेलार्थियों से खुलकर बातचीत की। इससे छात्रों का आत्मविश्वास और प्रवीण व्यवसायिकता साफ दिखाई दे रही थी।

इसमें हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं आदित्य सेमवाल और सिद्धि को बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
बाल मेले में आए मेलार्थियों को श्री राम परिवार के राम लक्ष्मण सीता और हनुमान की झांकी ने अपनी ओर आकर्षित किया ।
रविवार को यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह भंडारी ,कोतवाल इंस्पेक्टर संतोष कुंवर सहित इंडियन रेडक्रास के चेयर मैन माधव जोशी ने रिबन काटकर मेले का शुभारंभ किया।
अतिथियों द्वारा बाल मेले में लगे सभी स्टालों का निरीक्षण किया और बाल व्यापारियों से स्टाल के लाभ हानि की जानकारियां ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि इस बाल मेले की झलक नई नई शिक्षा नीति से झलकती है नई शिक्षा नीति में भी आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा की व्यवस्था है और उसी तर्ज पर बच्चों ने आज इस बाल मेले में आत्मनिर्भर बनने का अच्छा उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपने हाथों से असके, सीडे , बड़ील, जेसे कई प्रकार के पारंपरिक स्वादिष्ट पकवान बनाए जो कि पलायन के इस दौर में अपनी मिट्टी से जुड़े रहने का अच्छा उदाहरण है ।

संजय डोभाल ने कहा न्यू होली लाइफ इंटर कालेज आज शिक्षा के सभी आयाम को छूते हुये शिक्षा के क्षेत्र में आज अपनी अलग तरह पहचान पहचान बनाई है कहा कि आज शिक्षा के सभी आयामों को छूते हुये शिक्षा के क्षेत्र में आज अपनी अलग तरह पहचान बना रहा है जो क्षेत्र के अच्छी बात है। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक गायत्री बहुगुणा ने उत्कृष्ट और मेधावी छात्रों का परिचय करवाया और उन्हें पुरस्कार से नवाजा। रामोत्स्व की धूम में बाल मेले में बाल कलाकारों ने भी राम झांकी निकाल कर मनमोहक कार्यक्रम पेश किये और दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

इससे पूर्व बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्र छात्राओं को जिनमे कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा की वरीयता सूची में आदित्य सेमवाल और मेधावी छात्रा सिद्ध सेमवाल को स्मृति चिन्ह के साथ साथ ग्यारह ग्यारह सौ रुपए के चैक एवम प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक मनोज जोशी , प्रधानाचार्य अशोक डिमरी, अभिभावक संघ के जगदीश भारती , अध्यापक मीनाक्षी सेमवाल, बृजमोहन , प्रवीन, कृष्णा , पूजा ,काजल,जिनेंद्र ,सहित तमाम अभिभावक और विधार्थी मौजूद रहे

 

Next Post

पूरा पढिए अच्छा लगेगा और जानकारी बढेगी रामजन्मभूमि; शंकराचार्य जी महाराज

*पूरा पढिए अच्छा लगेगा और जानकारी बढेगी* *रामजन्मभूमि* 🙏🙏 *SKANDA PURANAM & the biggest lawsuit of India* How Hindus proved the exact location of the birth of Shri Ram in the Supreme court. The truth that no media ever told – ● A Stone Pillar ● An Incomplete Map ● […]

You May Like