दोपहर दो बजे पसरा शहर में सन्नाटा

Pahado Ki Goonj

देहरादून। प्रदेशभर में कोरोना महामारी काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में प्रशासन की ओर से राजधानी दून में दिन के 2 बजे से सभी दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। प्रशासन के आदेश के तहत बुधवार को 2 बजते ही शहर के व्यापारियों ने गैर जरूरी दुकानें बंद कर दीं। वहीं, पुलिस को मुख्य मार्गों और बाजारों में खुली कुछ दुकानों को जबरन बंद करवाना पड़ा। दरअसल, देहरादून में प्रशासन की ओर से हफ्ते में 5 दिन तक सभी दुकानों को दोपहर 2 बजे से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक शहर में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। ये निर्णय राज्य सरकार की ओर से बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है, जो कि आगामी 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। इसके बाद कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार आगे का निर्णय लेगी।

Next Post

रामनवमी पर गंगा स्नान के लिए नही पहुंचे श्रद्धालु

हरिद्वार। महाकुंभ के दौरान बुधवार को रामनवमी का पर्व स्नान था। किन्तु दिल्ली में लॉकडाउन का असर कुंभनगरी हरिद्वार में भी देखने को मिला है। बुधवार को तीर्थनगर हरिद्वार में अधिकतर गंगा घाट खाली रहें। बेहद कम संख्या में भक्त स्नान के लिए पहुंचे । वहीं, मंगलवार को दिल्ली-हरिद्वार हाईवे […]

You May Like