सेवानिवृत हुये पुलिस जवानों को दी भावभीनी विदाई।

Pahado Ki Goonj

सेवानिवृत हुये पुलिस जवानों को दी भावभीनी विदाई।
उत्तरकाशी ।

पुलिस विभाग मे ‘अधिवर्षता की सेवा’ पूर्ण कर सेवानिवृत हुए *अ0उ0नि0 बुद्धिराम डोभाल, अ0उ0नि0 भेलू सिंह, अ0उ0नि0 कुन्दन सिंह एवं स्वैच्छिक सेवानिवृत उ0नि0 देवेन्द्र प्रसाद थपलियाल* के सेवानिवृत के अवसर पर पुलिस लाईन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल मे विदाई समारोह आयोजन कर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।* सेवानिवृत समारोह के अवसर पर *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी* द्वारा सेवानिवृत हुये पुलिस अधिकारियों को सॉल, मेमेटो, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर खुशहाल एवं स्वस्थ सेवानिवृत जीवन की शुभकामनाएं देते हुये भावभीनी विदाई दी गयी। सभी अधिकारियों द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये अहम योगदान की सराहना करते हुये बताया गया कि भविष्य में आपको पुलिस विभाग से सम्बन्धित कोई कार्य हो तो निसंकोच साझा करें, आपकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जायेगा। इस दौरान *साथी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भी सेवानिवृत अधिकारियों को पुष्पगुच्छ एवं उपहार भेंट कर सेवानिवृति की शुभकामनाएं दी गयी।* इस दौरान सेवानिवृत हुये अधिकारियों द्वारा अपने अनुभव व विचार भी साझा किये गये।

*उ0नि0 देवेन्द्र थपलियाल* मूलरुप से पौडी गढवाल पालकोट के निवासी हैं, वर्ष 2001 में वह आरक्षी के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुये, 2011 मे वह हे0कानि0 पद तथा 2016 में उ0नि0 के पद पर पदोन्नत हुये। उनके द्वारा देहरादून, चमोली एवं उत्तरकाशी में अपनी सेवाएं दी गई, वर्तमान समय में वह उत्तरकाशी से जीआरपी देहरादून में सम्बद्ध चल रहे थे, आज उनके द्वारा पुलिस विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत ली गई। श्री थपलियाल जी बेहद व्यवहार कुशल एवं सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं, साथी स्टाप में वह अपने व्यवहार कुशलता के लिए जाने जाते हैं।

*अ0उ0नि0 बुद्धिराम डोभाल* टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र रैका, कतियाना के मूल निवासी हैं, 1982 में वह पुलिस विभाग मे आरक्षी पद पर भर्ती हुये थे, 2009 में हे0कानि0 2017 मे SI(V) तथा 2022 मे अ0उ0नि0 पद पर प्रोन्नत हुये, इनके द्वारा ज्यादातर सेवाएं जनपद उत्तरकाशी मे दी गई इसके अलावा वह चमोली व पौडी मे भी नियुक्त रहे, वर्तमान में पुलिस लाईन उत्तरकाशी मे तैनात थे, डोभाल जी बहुत ही सुलझे हुये व्यवहार कुशल व्यक्ति हैं।

*अ0उ0नि0 भेलू सिंह* देहरादून, चकराता जौनसार क्षेत्र के निवासी हैं, वर्ष 1984 में इनके द्वारा बतौर आरक्षी पुलिस विभाग ज्वाइन किया गया, 1996 में वह हे0कानि0, 2017 में एसआई(वी) तथा 2022 में अ0उ0नि0 पद पर प्रोन्नत हुये, उनके द्वारा 40 पीएसी हरिद्वार, 46 पीएसी रुद्रपुर, पौडी गढवाल एवं उत्तरकाशी में अपनी सेवाएं दी गई, वर्तमान में वह यातायात अ0उ0नि0 के पद पर तैनात थे, आप बहुत ही सौम्य व्यवहार के व्यक्ति हैं।

*अ0उ0न0 कुन्दन सिंह* पन्नाई गौचर के मूल निवासी हैं, वर्ष 1982 में वह पुलिस विभाग मे आरक्षी भर्ती हुये थे, 2011 में हे0कानि0 व 2022 में अ0उ0नि0 के पद पर प्रोन्नत हुये थे, अपने सेवाकाल मे वह पौड़ी, देहरादून व उत्तरकाशी मे नियुक्त रहे, वर्तमान में वह उत्तरकाशी मुख्यालय में यातायात पुलिस में नियुक्त थे, आप बहुत ही सरल एवं मृद स्वाभाव के व्यक्ति हैं।

विदाई समारोह के अवसर पर *पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जनक सिंह पंवार सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी व परिजन मौजूद रहे।*

Next Post

चलती बस में शिक्षिका पर स्प्रे छिड़कर किया बेहोश,फिर की उसके साथ अश्लील हरकत,मामला दर्ज

चलती बस में शिक्षिका पर स्प्रे छिड़कर किया बेहोश,फिर की उसके साथ अश्लील हरकत,मामला दर्ज देहरादून। यूपी के सहारनपुर जिले में एक विद्यालय में तैनात देहरादून की शिक्षिका के साथ बस में छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि 21 जून को सुबह करीब 7 […]

You May Like