अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

अवैध स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी :- जनपद में नशे को जड़ से खत्म करने की उत्तरकाशी पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। पुलिस एक के बाद एक नशा सौदागर को सलाखों के पीछे पहुँचा रही है। *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी* द्वारा जनपद में *नशे को जड़ से खत्म करने के लिये सभी क्षेत्राधिकारी, कोतवाली/थाना प्रभारी, एसओजी व एडीटीएफ को एक्टिव मोड़ में रखा गया है।* अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये *सी0ओ0 बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुरोला, अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा* ठोस पतारसी / सुरागरसी करते हुये *गत रात्रि में चैकिंग अभियान चलाया गया व जाल बुनते हुये स्थान अंगोडा बैण्ड, मोरी रोड के पास से जसपाल राणा पुत्र स्व0 सोबन सिंह राणा निवासी नैटवाड थाना मोरी, जिला उत्तरकाशी, उम्र 21 वर्ष को वाहन सं0 UK 07DS 7826(स्कूटी) से 8.30 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।**बरामद माल-* 8.30 ग्राम अवैध स्मैक(कीमत करीब 83,000 रू0 बतायी जा रही हैं ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरूद्ध थाना पुरोला पर *NDPS Act की धारा 8/21/60* के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
पुछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि *यह स्मैक वह देहरादून से खरीद कर नैटवाड मोरी बेचने के लिये ले जा रहा था। इसे बेचकर उसे अच्छा मुनाफा मिल जाता है।*
गिरधारी बरामद करने वाली पुलिस टीम मे अशोक कुमार- SO पुरोला / प्रभारी SOG यमुना वैली
– SI देवेन्द्र सिंह पंवार- प्रभारी चौकी बाजार पुरोला
कानि0 अरविन्द असवाल- थाना पुरोला
कानि0 सत्यपाल- थाना पुरोला, कानि0 मुकेश तोमर- थाना पुरोला, कानि0 अजयदत्त- SOG ,कानि0 अनिल तोमर- थाना पुरोला, कानि0 ओसाफ खान-SOG आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

Next Post

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

देहरादून। सड़क दुर्घटना में कल देर शाम एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराने से दो लोग घायल हो गये। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया। जहंा उपचार के दौरान एक की मौत हो गयी वहीं दूसरे को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है। जानकारी के […]

You May Like