नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षित बेरोजगारों का सचिवालय कूच

Pahado Ki Goonj

देहरादून। नियुक्ति की मांग को लेकर बीपीएड/एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सचिवालय कूच किया। वहां पहले से ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर अड़े प्रदर्शनकारी सड़क में ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश चंद्र पांडे का कहना है कि सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैया के चलते बेरोजगारों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में बीपीएड बेरोजगार उम्र की सीमा को पार करते जा रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार वास्तविक योग्यता रखने वाले हम प्रशिक्षितों को लंबे समय से दरकिनार कर रही है।
उन्होंने कहा कि कई प्रशिक्षित बेरोजगार लंबे अरसे से आंदोलनरत हैं। लेकिन सरकार शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं कर रही है। ऐसे में उन्हें मजबूरन सचिवालय कूच करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। इस दौरान सुभाष रोड में धरने पर बैठे प्रशिक्षित बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर सचिव से मिलने की जिद पर अड़ गए। तब कहीं जाकर मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रशिक्षित बेरोजगारों के प्रतिनिधि मंडल ने सचिव से मुलाकात की और अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा।

Next Post

56 कैंट बोर्ड 10 फरवरी को हो जाएंगे भंग

देहरादून। आगामी 10 फरवरी 2021 को देशभर के 56 कैंट बोर्ड नियमानुसार भंग कर दिए जाएंगे। इसको लेकर रक्षा मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। दरअसल आगामी 10 फरवरी को 10 बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसी के चलते 11 फरवरी को रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी […]

You May Like