12 बजे फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल, भारत के सभी ट्रेड एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल का पंजीकृत राष्ट्रीय परिसंघ की बैठक

Pahado Ki Goonj

नई दिल्ली, फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल, भारत के सभी ट्रेड एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल का पंजीकृत राष्ट्रीय परिसंघ, द्वारा आगामी 16 नवंबर 2019 को कंस्टीटूशन क्लब में एक वार्षिक कांफ्रेंस एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जा रहा है और इस वर्ष की चर्चा का मुख्य विषय है:

$5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के धुरी: असंगठित क्षेत्र का व्यापारी

कार्यक्रम निम्न प्रकार है :

प्रथम सत्र 12.30 pm से 1.30 pm
भोजन अवकाश 01.30 pm से 2.00 pm
द्वितीय सत्र 02.00 pm से 6.00 pm

पूरे देश से 200 से भी ज्यादा फेडरेशन के शीर्ष प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हो रहे है और मुख्य चर्चा का विषय भारत के असंगठित क्षेत्र के लगभग 6.50 करोड़ व्यापारी वर्ग की राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में भूमिका सुनिश्चित करते हुए, माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा निर्धारित सं 2024 तक भारत की अर्थव्यवस्था $5 ट्रिलियन को प्राप्त करने हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान के विषय में गंभीर विचार विमर्श करना है ।

व्यापारियों के विचारो एवं भावनाओ को जन सामान्य तक पहुंचने हेतु हम आपके प्रतिनिधि को सादर आमंत्रित करते है । आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त चर्चा को कवर करने हेतु अपने प्रतिनिधि को नियुक्त करें ।

किसी भी अन्य जानकारी हेतु हमसे निम्न सूत्र पर संपर्क किया जा सकता है ।

सादर

वी के बंसल राजेश्वर पैन्यूली
राष्ट्रीय महामंत्री संयोजक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता
8076435958 9654431957/ 9868231957

Next Post

उत्तराखंड पुलिस के मित्र यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयोग करें

देहरादून , फेसबुक पर पोस्ट पढ़ी कि यात्रियों से किराया ज्यादा लेने पर फोन करें अच्छी पहल है पर जनता का कहना है कि जब ज्यादा सवारियों को लेजाकर वह रोज यात्रियों को लूटने का काम करता है तो वह उसी हिसाब से किराया बढ़ा कर बात करता है ।तो […]

You May Like