समाचार पढें

Pahado Ki Goonj

:चार नवंबर से हटे गा चंद्रभागा नदी से अतिक्रमण । ऋषिकेश :- नगर निगम ने सिंचाई विभाग और पुलिस के साथ मिलकर चार नवंबर से चंद्रभागा नदी से अतिक्रमण हटाने का दिन निश्चित किया है। दीपावली से पूर्व निगम की ओर से चंद्रभागा नदी क्षेत्र में बस्ती पर मुनादी भी कराई गई है। एनजीटी ने एक व्यक्ति की शिकायत पर बीते 11 जून को चंद्रभागा नदी का निरीक्षण किया था।
इसके बाद आठ जुलाई को निर्देश जारी कर 261 अतिक्रमणकारियों को 24 जुलाई तक अपना पक्ष रखने को कहा था। 24 जुलाई को 176 अतिक्रमणकारी ही नगर निगम में प्रस्तुत हुए। उन्होंने चंद्रभागा नदी किनारे निवास के संबंध में निगम को कोई विधिक आदेश, पट्टा भूमि अधिकार संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए, सिर्फ मौखिक रूप से अपना पक्ष रखा और बताया कि पिछले 15 वर्षों से वे यहां कच्ची झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे हैं।
इसके बाद निगम ने पाया कि उक्त भूमि राजस्व अभिलेखों में नॉन जैडए खतौनी में जलमग्न भूमि के अंतर्गत श्रेणी-15 में दर्ज है। उक्त भूमि नदी चंद्रभागा गंगा नदी में दर्ज अभिलेख तथा उक्त खसरा में किसी भी काबिज का नाम दर्ज नहीं है। निगम ने माना कि जलमग्न भूमि पर बरसात के लिए भूमिधारी अधिकार प्रदान नहीं किए जा सकते। निगम की ओर से नोटिस देकर एक माह का समय भी दिया गया।

एक माह बाद कुछ हद तक कार्रवाई भी हुई, फिर मामला ठंडे बस्ते में चला गया। मगर, अब सिंचाई विभाग और पुलिस के सहयोग से चार नवंबर से यहां अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। दीपावली से पूर्व चंद्रभागा में अतिक्रमणकारियों के लिए मुनादी के जरिए स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया था।

दीपावली से पूर्व चंद्रभागा नदी क्षेत्र में बस्ती पर मुनादी कराई गई है। साथ ही पुलिस और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की जा चुकी है। अतिक्रमण पर कार्रवाई चार नवंबर से शुरू की जाएगी।

आगे पढ़ें

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत ।
भिलंगना ब्लॉक की नैलचामी गदेरे में मछली मारते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घनसाली थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मनरेड थाना सिलाई सिरमौर निवासी वीरेंद्र (32) पुत्र नातराम मछली मारने मुलगढ़ के पास नैलचामी गदेरे में गया था। इसी दौरान गदेरे में ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि युवक के मौके पर गई पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। इसके साथ ही युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। युवक क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करता था।

आगे पढ़ें

दुखद घटना,टिहरी झील में आज सुबह एक डेड बॉडी मिली है ..जो लड़का मिसिंग था प्रतापनगर (रैका पट्टी) पडिंया गाँव से वही बताया जा रहा है …..दीपावली वाले दिन घर में कुछ कहा सुनी होगई थी और लड़का घर से भाग गया था।

जंगली सुंअर ने महिला को किया घायल ।

लंबगांव (केशव रावत )मां बेटी पर जंगली सुंअर का हमला मामला प्रताप नगर के ओखला गांव का है जहां आज सुबह तड़के 9:00 बजे ग्रामीण महिलाओं के साथ मां बेटी ओखला गांव की कानी गाड़ नामे तोक पर घास लेने जा रही थी कि अचानक जंगली सुंअर ने हमला बोल दिया၊ अचानक हमला देख ग्रामीण महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे सुंअर भाग गया लेकिन बेटी को सर पर गंभीर चोट व मां को भी गंभीर चोटें आई जिसके बाद ग्रामीण महिलाओं ने दोनों मां बेटियों को सड़क पर लाया और ग्रामीणों को फोन किया ၊
ग्रामीणों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद 108 को फोन किया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक 108 नहीं आई व दोनों मां बेटी ओखला खाल में 108 का इंतजार कर रहे थे ၊घायल बेटी कुमारी कविता एवं माँ गुड्डी देवी पत्नी देव सिंह निवासी ओखला प्रतापनगर की है ।
प्रतापनगर युवा मोर्चा ने पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि एवं जंगली सुंअर को मारने की अपील प्रशासन / वन विभाग से की है ၊
उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ में जूनियर रेडक्रॉस इकाई के स्वयंसेवियों को बेसिक लायफ़ सपोर्ट पर आधारित क्रियाकलापों डीआरएबीसी, मरहम-पट्टी करना, स्वनिर्मित स्ट्रेचर का निर्माण व मनोवैज्ञानिक सहायता से परिचित कराया गया तथा जल संरक्षण व वर्षा जल संग्रहण के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ भूकम्प का माकड्रिल भी कराया गया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य व रेडक्रास के वरिष्ठ आजीवन सदस्य एन.एल.बंगवाल ने रेडक्रॉस के विभिन्न सिद्धांतों के बारे में स्वयंसेवियों को विस्तार पूर्वक समझाया साथ कहा कि इसी सप्ताह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ की जूनियर रेडक्रास इकाई द्वारा चिन्यालीसौड़ के किसी गांव में एक निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें निशुल्क दवाइयाँ वितरित की जायेगी इस मौके पर जूनियर रेडक्रॉस के स्टेट कार्डिनेटर डाॅ. शम्भू नौटियाल, रेडक्रास काउंसलर दीपक भंडारी, प्रीतम पंवार, राजेश नौटियाल, रिषीराम कोठियाल, हेमकांत उनियाल, मुकेश ममगाई, दिनेश भट्ट आदि मौजूद थे ।
देहरादून : आयुष छात्रों की उठाने बड़ी तादाद में पुलिस पहुंची। वहीं अनहोनी की आशंका से छात्र सहम गए

बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद बढ़ा हुआ शुल्क न लौटाने, बैक पेपर का फॉर्म न भरवाने और कक्षाओं में न बैठने देने के विरोध में प्रदेशभर के निजी कॉलेजों के आयुष छात्र कई दिनों से आंदोलनरत हैं। पहले उन्होंने आयुर्वेद विवि में आंदोलन किया था। इसके बाद से परेड ग्राउंड में धरने पर बैठे हैं। कई छात्र बीते दिनों से यहां आमरण अनशन कर रहे हैं।

और आगे पढ़िये

प्रदेशभर के निजी कॉलेजों में पढ़ रहे आयुष छात्रों ने कॉलेजों का बहिष्कार करने की घोषणा की और धरने पर बैठे। वहीं सीसीआईएम के पूर्व अध्यक्ष ने छात्रों से वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके अलावा कई अन्य संगठनों ने भी आयुष छात्रों के आंदोलन को समर्थन दिया। छात्रों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी नहीं सुनेगी, आंदोलन जारी रहेगा।

सरकार की तरफ से अभी तक किसी ने छात्रों की सुध नहीं ली जिसके बाद पुलिस बल आज धरने पर बैठे छात्रों को उठाने के लिए भारी तादाद में पहुंचे जिसको देखकर आज छात्र सहम गए।

Next Post

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्टिंग मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई आज

नैनीताल। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता कपिल सिब्बल हरीश रावत की पैरवी करेंगे। बता दें कि मामले में पूर्व में कोर्ट ने सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने की अनुमति दे दी थी। इससे पहले की सुनवाई […]

You May Like