राजधानी देहरादून में क्विक रिस्पांस टीम तैनात

Pahado Ki Goonj

देहरादून। राजधानी देहरादून में भी क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई है। देहरादून में वाहनों के लिए सघन चेकिंग छेड़ दिया गया है। हर आने जाने वाहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
प्रदेश सरकार ने देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल को संवेदनशील माना है। इन चार जिलों में सरकार तीन मई तक लॉकडाउन के तहत पाबंदियां बरकार रखने पर विचार कर रही है। केंद्र की गाइडलाइन आने के बाद अन्य नौ जिलों में लॉकडाउन के तहत आंशिक राहत देने की कार्ययोजना बनेगी। अभी यह निर्णय नहीं हुआ कि सरकार 20 अप्रैल से पहले इन जिलों में राहत देने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी या फिर केंद्र से आने वाले निर्देश के बाद रणनीति तैयार करेगी। बुधवार को भी रोज की तरह सुबह सात बजे से दुकानें खुलीं। राजधानी देहरादून में बाजार में भीड़भाड़ नजर नहीं आई।

Next Post

हरिद्वार में पैरा मिलिट्र फोर्स ने फ्लेग मार्च निकाला

हरिद्वार। उत्तराखंड में पुलिस के साथ ही अब पैरा मिलिट्री के जवान भी तैनात किए गए हैं। इनमें आईटीबीपी, रैपिड रिस्पांस फोर्स और क्विक रिस्पांस टीम के जवान शामिल हैं। हरिद्वार-रुड़की में बुधवार से से आईटीबीपी और रैपिड एक्शन फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। जनपद हरिद्वार में फ्लैग मार्च निकालकर […]

You May Like