पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने निकाला जुलूस प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री मंत्री को भेजा ज्ञापन ।

Pahado Ki Goonj

पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने निकाला जुलूस प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री मंत्री को भेजा ज्ञापन ।                                   बड़कोट। ( मदनपैन्यूली)                                   पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को शिक्षकों ने बड़कोट तहसील मुख्यालय सहित नगर क्षेत्र में जुलूस निकालकर जमकर प्रदर्शन किया। 

नई पेंशन योजना को बंद करने तथा पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के लिए शिक्षक लंबे समय से मांग कर रहे हैं। लेकिन, सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं किए जाने से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। आक्रोशित शिक्षक सोमवार को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वधान में नौगांव ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक बड़कोट तहसील मुख्यालय में एकत्रित हुए। जिसके बाद शिक्षकों ने नगर पालिका बड़कोट क्षेत्र के अंतर्गत सड़कों पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर नारेबाजी करते हुए शिक्षक तहसील मुख्यालय पहुंचे । जहां शिक्षकों ने सांकेतिक धरना दिया तथा नारेबाजी की और जमकर प्रदर्शन किया। तथा एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।

शिक्षकों का कहना है कि नई पेंशन योजना शिक्षकों के साथ एक छलावा है। जो शिक्षकों के हित मे नही है। लिहाजा पुरानी पेंशन योजना को तत्काल बहाल किया जाए और यदि सरकार इस ओर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं करती है और पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं की जाती है तो, शिक्षकों को मजबूर होकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। साथ ही शिक्षकों ने वेतन विसंगति को दूर करने की भी मांग की है।

जुलूस प्रदर्शन में प्राथमिक शिक्षक संघ के नौगांव शाखा अध्यक्ष विनोद असवाल, मंत्री ललित मोहन सिंह पवार, बाबूलाल, जयदेव सिंह राणा, जनक सिंह राणा, हरदेव भंडारी, चरण सिंह रावत, जबर सिंह रावत, सुशील सेमवाल, मनबीर सिंह चौहान, सरिता भारती, मीना असवाल, विजय शर्मा, सुभाष चंद्र , अनिता चौहान, दिनेश गरियाल, केवल सिंह, उम्मेद सिंह रावत, ओम प्रकाश डोभाल, राजकुमार सहित नौगांव ब्लॉक के सैकड़ो शिक्षक प्रदर्शन करते हुए मौजूद थे ।

Next Post

बड़कोट :- फेसबुक अकाउंट हैक कर रिश्तेदार के इलाज के नाम पर ठगे 25 हजार रुपए ।

 फेसबुक अकाउंट हैक कर रिश्तेदार के इलाज के नाम पर ठगे 25हजार      ।                            बड़कोट- :-       मदनपैन्यूली                          साइबर क्राइम का असर […]

You May Like