PM Narendra Modi launches House of Himalayas All products of Uttarakhand got an identity

Pahado Ki Goonj
पीएम नरेन्द्र मोदी की हाउस ऑफ हिमालयाज की लांचिंग
उत्तराखण्ड के सभी उत्पादांे को मिली एक पहचान
देहरादून। उत्तराखण्ड के सभी उत्पादों को अब एक पहचान मिल गयी है।शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान हाउस ऑफ हिमालयाज की लांचिंग की। अभी तक हिमाद्री, हिलांस, ग्राम्यश्री जैसे तमाम उत्पाद अलग-अलग नाम से बाजार में जाते हैं, लेकिन अब सभी हाउस ऑफ हिमालयाज के नाम से पहचाने जाएंगे। बीते फरवरी के महीने में धामी कैबिनेट ने एक निर्णय लिया था कि प्रदेश के सभी उत्पादों की क्वालिटी, मार्केटिंग व ब्रांडिंग के लिए समिति का गठन किया जाए। इस आधार पर एक समिति का गठन किया गया है। इस गठित समिति ने हाउस ऑफ हिमालयाज नाम पर मुहर लगाई। इस नाम का रजिस्ट्रेशन करा दिया गया है। ट्रेडमार्क के लिए आवेदन भी किया जा चुका है।
इस संबध में सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा ने बताया कि अब हाउस ऑफ हिमालयाज उत्तराखंड का ब्रांड होगा। हिमाद्री, हिलांस समेत तमाम समितियों, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को इसी ब्रांड नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इससे न केवल राष्ट्रीय, बल्कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्पादों को बेहतर बाजार मिलेगा।अपर सचिव ग्राम्य विकास नितिका खंडेलवाल ने बताया, हाउस ऑफ हिमालयाज उत्तराखंड का ब्रांड नाम हो गया है। जैसे टाटा या अन्य कंपनियों का एक नाम चलता है और विभिन्न उत्पाद बाजार में आते हैं। उसी तरह यह ब्रांड नाम चलेगा। उन्होंने कहा, सभी उत्पादों की अपनी पहचान के साथ हाउस ऑफ हिमालयाज का टैग उनके साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि इससे उत्पाद निर्माताओं की कमाई में भी इजाफा होगा। बाहरी उपभोक्ताओं के सामने भी एक स्थापित पहचान बनेगी। उत्पादों को संबंधित विभागों से मदद पूर्व की भांति जारी रहेगी, लेकिन नाम एक ही रहेगा।

 उत्तराखण्ड के मौसम में फिल्हाल बदलाव के आसार नही
देहरादून। उत्तराखंड में दिसंबर का पहला सप्ताह लगभग सूखा ही बीत गया है। पहाड़ों में हुई हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी से तापमान में कुछ अंतर आया था किन्तु पिछले तीन दिनों से निकल रही चटख धूप ने तापमान फिर से बढ़ाने का काम किया है। दिन के समय गर्मी का एहसास हो रहा है।उत्तराखंड में मौसम में फिलहाल कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। दिसंबर के पहले सप्ताह में भी लोग गर्म कपड़ों को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं। हालांकि सुबह और शाम के समय पड़ रही ठंड से कंपकपाहट बढ़ गई है। वहीं बारिश को लेकर मौसम साफ रहने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के अनुसार अभी बारिश के आसान नहीं बन रहे हैं। इस वजह से तापमान अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय कोहरा छा सकता है। देहरादून में मौसम साफ रहेगा।

आगे पढ़ें 

दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ


सीएम धामी ने किया प्रधानमंत्री मोदीए राज्यपाल समेत अन्य अतिथियों व उद्यमियों का स्वागत
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार  से दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो गया। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे । पीएम मोदी ने निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीएम धामी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदीए राज्यपाल समेत अन्य अतिथियों व उद्यमियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि देश की अनेक विभूतियों ने दिशा दिखाने का कार्य किया है। उनका अंश प्रधानमंत्री मोदी में दिखाई देता है।  इस दौरान पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पारंपरिक गीत का आनंद लिया।
 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों के साथ 2.5 लाख करोड़ रुपए के डवन् पर हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा था। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने लक्ष्य से अधिक निवेश के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं।अभी तक 44.000 करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतार दिया है। इससे लाखों रोजगारों का सृजन होगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आर्थिकी व पारिस्थितिकी में समन्वय के राज्य को अग्रणी राज्य बनाना है। वे हर दो साल में ऐसे सम्मेलन करेंगे। कार्यक्रम में तीन लाख करोड़ के एमओयू और 44 हजार करोड़ की ग्राउंडिंग शुरू हो गयी।
आगे पढ़ें 

 शाॅर्ट सर्किट से लगी ने पूरे  मकान को लिया चपेट में

उत्तरकाशी। जिले के तहसील मोरी में एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक जखोल मौके के लिए रवाना हुए हैं। मकान में लगी आग से भारी नुकसान होने की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जखोल के सूरत सिंह के बांयकुला तोक स्थित मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया। घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक जखोल मौके के लिए रवाना हुए हैं।
बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में कोई जन व पशुहानि नहीं हुई।आगे पढ़ें 

फोटोः वरिष्ठ पत्रकार जीतमणी पैन्यूली
आगामी छह जनवरी को हऱिद्धार में होगा प्रथम प्रेस महाकंुभ का आयोजन


 पत्रकारों के संवैधानिक अधिकारों पर होगी चर्चा
 देहरादून। उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन अगले वर्ष आगामी 6 जनवरी 2024 को जनपद हरिद्वार में प्रथम प्रेस महाकुंभ का आयोजन करेगी। जिसके लिए जोरशोर से तैयारियां की जा रही है।
इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक मामलों के विष्लेषक जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि  350 से ज्यादा पत्रकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर कोरोंना काल में राष्ट्र की सेवा करते अपना बलिदान दिया है।उन्हें विश्वास था कि सरकारी सेवकों की तरह हमारे परिवार को सरकारें कर्मचारियों की मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि देगी। किन्तु देश के लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ समझे जाने वाले पत्रकार को और उसके परिवार को उनके हाल पर छोड़ने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने 30 मई 2021 से 5 जून तक आपातकाल के समय धरना प्रदर्शन मोन व्रत अपने आवास लिखवार गाँव प्रतापनगर टिहरी उत्तराखंड में किया। जिस खबर को  देहरादून से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था।देश के युवा वैज्ञानिक डॉ शैलेन्द्र कुमार बिरानी  ने सुप्रीम कोर्ट में पेश करवाने का कार्य किया। ।खबर का संज्ञान सुप्रीम कोर्ट ने लिया है और 23 नवंबर 2022 को सरकार को भेज दिया । पैन्यूली ने कहा कि उस पर देश के महामहीम राष्ट्रपति को निर्णय लेना है।
 किन्तु साल भर से ज्यादा हो गया है,इसपर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वरिष्ठ पत्रकार पैन्यूली ने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 दिसम्बर 2021 में  अमेरिका के राष्ट्रपति बाउडन द्वारा बुलाए गए 110 राष्ट्रों के  वर्चुअल सम्मेलन में उनके समक्ष पत्रकारों को और अधिक मजबूत करने के लिए अपनी सरकार का  सच का  प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है  । उन्होेंने कहा कि  उस सच को प्रधानमंत्री  इस  महान सम्मेलन के आयोजन में भाग लेने वाले लोगों का  प्रस्ताव अवश्य  स्वीकार कर  शीघ्र लागू करने का काम दुनिया के110 सामने देश को सच बताने का बचन  पूरा करने का  काम  करेंगे । विगत गत7 जून 2023 से गांधी पार्क देहरादून में धरना प्रदर्शन मोन व्रत लेते हुए प्रेस को संवैधानिक अधिकार के लिए लंबित कार्य को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। सामाजिक विष्लेषक पैन्यूली ने कहा कि देश में लाखों अखबार तो रोज 16 ,36 पेज के खबरों से अटे पढ़ें रहते हैं। पत्रकारों ने खुद को इतना कायर बना दिया है कि वे इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारों को बलिदान करते हुए देख सकते हैं और अपने आने वाली पीढ़ी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने संवैधानिक अधिकार मांगने पर न्यूज कुछ भी नहीं प्रकाशित करते हैं । जिसके चलते बड़े पैमाने पर कलमकार स्वयं साजिश के शिकार होते जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि पत्रकारिता करने वाले स्वधर्म के पालन करने वाले लोगों का जीवन स्तर ठीक से पोषण होने के साथ साथ आपकी खोई हुई प्रतिष्ठित छवि को उभारने के लिए उत्तराखंड वेब पोर्टल एसोसिएशन देहरादून द्वारा व 6 जनवरी 2024 को प्रेस महा कुम्भ देव भूमि उत्तराखंड के हरिद्वार पंत द्वीप में आयोजित  करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रथम प्रेस महाकुंभ महा कुम्भ को सफल बनाने के लिए विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ मंदिर के पूज्य रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूरी ने शुभकामनाएं दी हैं। 06 जनवरी 2024 को दिन महाकुंभ में पहंुचने वाले सभी  भोजन की व्यवस्था भारतीय किसान यूनियन के  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सोम दत्त शर्मा जी की यूनियन की ओर से किया जा रहा है । बाकी रहने, 6000 लोगों के लिए बैठने के लिए पंडाल, अखबारों की प्रदर्शनी हाल, आजादी से अब तक देश के विकास में प्रेस की भूमिका, साउंड एलईडी की व्यवस्था पत्रकारों की ओर से होनी है । जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही है।
Next Post

मुख्यमंत्री धामी की अच्छी पहल से प्रधानमंत्री मोदी ने  प्रदेश कों हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड लॉन्च कर दी नई पहचान, गृहमंत्री शाह ने की तारीफ 

**समय को समझना समझदारी है, *समय पर समझना जिम्मेदारी है।। मुख्यमंत्री धामी की अच्छी पहल से प्रधानमंत्री मोदी ने  प्रदेश कों हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड लॉन्च कर दी नई पहचान, गृहमंत्री  शाह ने  की तारीफ     प्रधानमंत्री ने ’उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ का उद्घाटन किया* पुस्तक – सशक्त उत्तराखंड […]

You May Like