पीएम मोदी के 9 साल बेमिसाल:सीएम धामी

Pahado Ki Goonj

पत्रकारिता दिवस पर  पत्रकारों को संवैधानिक अधिकार देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए  राष्ट्रपति को  ज्ञापन भेजें  ।

सम्पादक जीतमनी पैन्यूली (Jeetmani mani  )

30 मई 2021 से 5 जून 2021 तक  लिख वार गाँव के धरना प्रदर्शन मोन व्रत  का बलिदान से   संवैधानिक अधिकार का सम्मान दिलाने के लिए  याद करेगा  हिन्दुस्तान।

उत्तराखंड को दिखाई विकास की नई राह
उत्तराखंड को दिखाई विकास की नई राह
देहरादून। अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे से लौटे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राजधानी में आयोजित एक मीडिया संवाद कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बीते 9 साल बेमिसाल है। इन 9 सालों में पीएम मोदी ने देश का कल्चर बदल दिया है तथा विदेशों में भारत का मानकृसम्मान बढ़ाया है।
2024 की तैयारियों में जुटी भाजपा ने आज इस मीडिया संवाद के जरिए चुनावी बिगुल बजा दिया है। कल से राज्य में भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान शुरू होने जा रहा है जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इससे पूर्व आज मुख्यमंत्री धामी ने मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल के तहत केंद्र सरकार की उन तमाम उपलब्धियों को गिनाया जो चर्चाओं के केंद्र में रही हैं। धामी का कहना है कि पहली सरकारों ने तो गरीबी मिटाने की बात भर ही की थी लेकिन मोदी सरकार ट्टसबका साथ सबका विकास’ के फार्मूले पर काम करते हुए समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।
उन्होंने सरकार के 9 बड़े काम गिनाते हुए कहा कि जन धन खाते और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का गरीबों को लाभ हुआ है। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत गरीबों को घर दिए और उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन देने तक तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी से काले धन पर प्रहार किया तो कश्मीर से धारा 370 को हटाने का साहसिक फैसला भी लिया। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराना सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया तो स्वच्छ भारत मिशन और जीएसटी तथा मुद्रा लोन योजना का भी उन्होंने जिक्र किया।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि देश में हर क्षेत्र में पिछले 9 सालों में असाधारण विकास हुआ है चाहे रेल हो या सड़क व हवाई यातायात अथवा दूरसंचार क्रांति मोदी सरकार ने देश का कल्चर बदल दिया है।
सीएम धामी ने कहा कि मोदी सरकार ने इन 9 सालों में उत्तराखंड के विकास की जो नींव रखी गई है उस पर हम एक अग्रणीय राज्य की इमारत खड़ी करने जा रहे हैं पीएम के नौ रत्नों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ के मास्टर प्लान और केदार पुरी के विकास कार्यों व रोपवे तथा ऑल वेदर रोड और रेलवे परियोजनाओं से लेकर वंदे भारत ट्रेन और ऋषिकेशकृहरिद्वार कॉरिडोर तथा टिहरी झील विकास की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक ही रहने वाला है जब यहां पर्यटकों की भारी भीड़ होगी। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व प्रदेश अध्यक्ष अजय भटृ सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

आगे पढ़ें

यूसीसी के ड्राफ्ट पर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने
कांग्रेस की मांग, समिति व सरकार ड्राफ्ट को सार्वजनिक करें

देहरादून। उत्तराखंड धामी सरकार द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए जो हाई पावर कमेटी बनाई गई है वह जून माह के अंत तक सरकार को अपना ड्राफ्ट सौंपने जा रही है लेकिन यूसीसी का ड्राफ्ट कमेटी सरकार को सौंपें इससे पहले ही इस ड्राफ्ट को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमनेकृसामने है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि यूसीसी के जिस ड्राफ्ट को लेकर धामी सरकार ने इतना ढोल पीट रखा है उस बात को सरकार सार्वजनिक करें जिससे यह पता तो चल सके कि आखिरकार सरकार क्या करना चाहती है। उनका कहना है कि यूसीसी का मुद्दा इसलिए संवेदनशील है क्योंकि इसके दायरे में हर जाति धर्म और संप्रदाय का हर व्यक्ति आता है। उनका कहना है कि हर व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है उसके हितकृअहित के बारे में सरकार क्या कानून बनाने जा रही है। सरकार अपनी खिचड़ी पका रही है और किसी को कुछ नहीं बता रही है जो गलत है।
उल्लेखनीय है कि इस ड्राफ्ट की कुछ जानकारियों के लीक होने के कारण बाहर कई तरह की चर्चाएं आम है। मुस्लिम महिलाओं को तलाक के बाद अब उन्हें संपत्ति का अधिकार दिलाने की बात इस कानून के तहत की जा सकती है, वही 18 साल से अधिक शादी आयु को लेकर अब जिलाधिकारी कार्यालय में रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य करने की बात भी चर्चाओं में है। वही धर्मांतरण जैसे मुद्दों को लेकर भी चर्चाएं हैं। कांग्रेस की इस मांग या विरोध पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ का कहना है कि कांग्रेस क्या कहती है और अब उसके कहने के कोई मायने नहीं रह गए हैं। कांग्रेस का काम विरोध करना है उन्हें विरोध करने दीजिए सरकार को जो करना है सरकार वह कर रही है। उधर सीएम धामी का भी कहना है कि वह एक अच्छा यूसीसी कानून लाएंगे जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
आगे पढ़ें

वन विभाग कर्मचारी आवास के समीप महिला ले फांसी लगाकर दी जान
देहरादून। सोमवार को वन विभाग रेंज कार्यालय आशा रोड़ी के कर्मचारी आवास के पास में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सूचना पर थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो पाया रेंज कार्यालय के सरकारी आवास वन दरोगा रोशन पत्नी अबरार के सरकारी आवास के बाहर निष्प्रयोज्य वाहन पिकअप की रेलिंग पर  शबनम पत्नी राशिद द्वारा चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या की ह।ै मृतका का शव पिकअप वाहन कि रेलिंग पर ही लटका है।
मौके पर स्थानीय लोगों एवं मृतिका के परिजनों से जानकारी की गई तो पता चला मृतिका अपनी ननद रोशन के साथ में पति व बच्चों सहित सरकारी आवास पर निवास करती थी जिसे टीवी की बीमारी थी जो दून अस्पताल मैं भर्ती थी जो कुछ समय पूर्व ही अस्पताल से घर वापस आई थी जो कुछ समय से तनाव में थी। मृतका के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
आगे पढ़ें

एक किलो चरस के साथ ट्रैवल गाइड गिरफ्तार


देहरादून। रायपुर थाना पुलिस ने ट्रैवल गाइड को एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गयी चरस की कीमत में पाच लाख बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपित पूर्व में मर्चेंट नेवी में था, लेकिन चोट लगने की वजह से वह बाहर हो गया। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि रायपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मिर्जापुर सहारनपुर चरस लेकर रायपुर क्षेत्र में आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित की पहचान आदर्श कुमार निवासी अहीर मंडी हाथीबड़कला के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह 2017 तक अकॉर्डशिप मैनेजमेंट कंपनी मुंबई में मर्चेंट नेवी में था, लेकिन चोट लगने के कारण वह बाहर हो गया।
इसके बाद उसने खुद की ट्रैवलिंग गाइड की कंपनी एडवेंचर खोली, जिसमें वह पर्यटकों को ऋषिकेश और उत्तरकाशी टैक्सी उपलब्ध कराकर कमीशन एजेंट के रूप में कार्य करता था। वह बाहर से आने वाले पर्यटकों को चरस उपलब्ध करवाता था।
आगे पढ़ेंसत्यापन के दौरान वारंटी गिरफ्तार

रुद्रपुर। थाना दिनेशपुर पुलिस ने सत्यापन अभियान के दौरान वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही। इसके साथ ही पुलिस ने 58 लोगों का सत्यापन किया। सोमवार को थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा। इस अभियान के दौरान पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने  वारंटी बापी अधिकारी पुत्र सूरजकांत अधिकारी निवासी काली नगर को गिरफ्तार किया। वह कोर्ट में लंबे समय से तारीख़ पर नहीं पहुंच रहा। इस पर कोर्ट से वारंट जारी हुआ। उन्होंने बताया कि सत्यापन अभियान के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देख छिपने लगा। पुलिस को उस पर संदेह हुआ और उसे पकड़ लिया।  पुलिस के पास उसका वारंट था। उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही। उन्होंने बताया कि सत्यापन अभियान के दौरान 58 लोगों का सत्यापन किया गया। इसके साथ ही बाहरी लोगों को चेतावनी भी दी कि शहर में आने पर सत्यापन कराएं। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। वारंटी को पकडने वाली टीम में  एसआई  प्रदीप कुमार भट्ट, हेड कांस्टेबल गणेश कुमार आदि शामिल रहे।
आगे पढ़ेंविश्व माहवारी दिवस मनाया

हल्द्वानी। एनसीडब्ल्यू डीसी की टीम के द्वारा श्री राम जी बैंकट हॉल खेड़ा गौलापार हल्द्वानी में विश्व माहवारी दिवस मनाया गया। विश्व माहवारी दिवस हर साल 28 मई को मनाया जाता है एनसीडब्ल्यू डीसी की टीम बहुत समय से पैड यात्राएं कर रही है ग्रामीण क्षेत्र और झुग्गी झोपडियों कि महिलाओं के पास जाकर पूरी टीम महिलाओं को जागरूक करती है महावारी के समय किस तरह सफाई रखनी है  और पौष्टिक भोजन लेना चाहिए उसकी जानकारी देती है। पूरी टीम अवेयर और  हाइजीन कार्यक्रम करती है और गरीब महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन भी वितरित करती है विश्व माहवारी दिवस के उपलक्ष में एनसीडब्ल्यू डीसी की टीम के द्वारा महिलाओं को सैनिटरी नैपकिंस कोल्ड्रिंक और बिस्किट वितरित किए गए। राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी ने बताया की घरेलू कपड़ा प्रयोग में लाने से और सफाई ना रखने से महिलाओं को बहुत सारी अंदरूनी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है इसीलिए हम ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को जागरूक कर रहे और सैनिटरी नैपकिंस वितरित कर रहे हैं कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी और प्रदेश महासचिव भवानी बिष्ट के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में टीम के पदाधिकारी मंजू साह चंपा चिलबाल सुरेश कपिल नलिनी त्रिपाठी नीता आर्य निर्मला पांडे शरीफ खान लक्ष्मी नारायण सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला  को टीम ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन  युनिष्का बिष्ट और  प्रणये वाली के द्वारा किया गया। लेडी डॉक्टर सीमा कोहली, एकनीता रूकवाल, के द्वारा महिलाओं को अवेयर कराया गया। इस कार्यक्रम में राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष रक्षित सिंह चीलवाल के साथ समिति के सारे पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर पूर्ण सहयोग प्रदान किया। ग्राम प्रधान लीला बिष्ट, अर्जुन बिष्ट और बसंत ने इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।

आगे पढ़ें

नए संसद भवन के लोकापर्ण पर हर्ष जताया


नैनीताल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में नए संसद भवन के लोकापर्ण कर देश की जनता को समर्पित करने पर टीम मोदी सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया। प्रदेश व जिले से आए टीम मोदी के पदाधिकारियों ने तल्लीताल लेक ब्रिज कॉम्पैलक्स में एकत्रित होकर एक बैठक आयोजित कर समस्त कार्यकताओं को बधाई देते हुए मिष्ठान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। बैठक में टीम मोदी के प्रदेश अध्यक्ष अमन भटृट ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता व विकास योजनाएं नित नए आयाम छू रही है। उन्होंने  पदाधिकारियों से आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा के साथ समन्यव बनाकर अधिक से अधिक लोगों ने जनसम्पर्क अभियान जारी रखने की अपील की कर चुनावों में पुनरू भाजपा पार्टी को विजयी दिलाने की अपील की। इस दौरान टीम के प्रदेश महासचिव पवन कुमार, पवन बिष्ट, खजान सिंह डंगवाल, जगदीश चन्द्र ओली, सुन्दर सिंह बिष्ट, अनिल रौतेला, भवान सिंह, लाल सिंह बिष्ट, नवीन चन्द्र सुयाल, अनिल सिंह रावत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आगे पढ़ेंहिमखंड मार्ग पर आने से दो घंटे रोकी गयी हेमकुंड यात्रा

चमोली। सोमवार सुबह हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी के समीप  हिमखंड आने से दो घंटे तक यात्रा रोक दी गई। मार्ग पर हिमखंड को हटाने के बाद घांघरिया से श्रद्धालु भेज गए। घांघरिया के थाना प्रभारी नरेंद्र कोटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमखंड के चलते यात्रा दो घंटे प्रभावित रही।
मौसम खुलने के साथ ही हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा चरम पर पहुंचने लगी है। रविवार को करीब 1700 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर पहुंचे। अटलाकुड़ी ग्लेशियर से हेमकुंड साहिब तक तीन किलोमीटर क्षेत्र में बर्फ के बीच तीर्थयात्री एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ रहे हैं।
यात्रियों में तीर्थयात्रा को लेकर उत्साह बना हुआ है। दो दिन तक मौसम खराब होने के बाद रविवार को मौसम जैसे ही खुला तो हेमकुंड साहिब की यात्रा करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ गई।
आगे पढ़ेंतबीयत बिगड़ने से हेमकुंड यात्रा पर आए श्रद्धालु की मौत
चमोली। सोमवार सुबह हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आए एक श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पंचायत नामा के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि  हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु की मौत होने की यह दूसरी घटना है।
मिली जानकारी के अनुसार अमनप्रीत सिंह गिल (25) मोहाली पंजाब वर्ष अपने अन्य साथी गुरसेवक,असविंदर हरमणजीत के साथ रविवार को हेमकुंड यात्रा के लिए घांघरिया आया था। सोमवार सुबह अमनप्रीत सिंह के साथी द्वारा उठाने पर भी वह नहीं उठा। जिसके बाद उसे गुरुद्वारा घांघरिया चिकित्सालय लाया गया।
यहां चिकित्सक द्वारा अमनप्रीत सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।  सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर मृतक का पंचायतनामा भरा गया और पोस्टमार्टम के लिए शव को जोशीमठ चिकित्सालय भेजा गया है। मृतक की मौत की सूचना उसके परिजन चाचा मनिंदर को फोन कर दी गई है। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु की मौत होने की यह दूसरी घटना है।
आगे पढ़ेंयूटिलिटी खाई में गिरी,एक ही परिवार के दो की मौत,एक गंभीर
देहरादून। सोमवार सुबह यूटिलिटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि  एक महिला गंभीर घायल है। सूचना मिलने के बाद एडीएफआर और तहसील प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह श्म्भर क्वानू गांव से यूटिलिटी विकासनगर की ओर जा रही थी। तभी शम्भर खेड़ा और क्वानू मैलोत के बीच यूटिलिटी गहरी खाई में जा गिरी।  इस दुर्घटना में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल है। ग्रामीणो की मदद से घायल महिला को खाई से निकालकर निजी वाहन से उपचार के लिए विकासनगर भिजवाया गया है। यूटिलिटी में तीन लोग सवार थे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। और एक महिला गंभीर घायल है। सूचना मिलने के बाद एडीएफआर और तहसील प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची।
आगे पढ़ें

सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत
देहरादून। थाना सहसपुर अंतर्गत बिजली घर के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गई। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर सायं शंकरपुर निवासी आशा देवी (55) पत्नी पीतांबर दत्त किसी काम से सहसपुर आई थी। रात में सहसपुर बिजली घर के सामने उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी सहसपुर में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया है। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगा रही है।

Next Post

देवभूमि पत्रकार यूनियन (रजि) उत्तराखंड विष्णु दत्त उनियाल  के नाम से पत्रकारिता दिवस पर पुरस्कार प्रदान करेगी

य़ह सम्मान उत्तराखंड में अभी येक  पत्रकार  के लिए दिया जाना है। पत्रकारिता करने वाले लोगों में प्रति वर्ष दिये जाने के लिए सराहनीय प्रयास को बढ़ाने के लिए प्रारम्भ किया जा रहा है। और हमारे नाम को जूरी ने n0 1 पर रखा है । इस पत्रकारिता दिवस पर […]

You May Like