हरिद्वार पंचायत चुनाव में तीसरे नंबर पर रही बीजेपी ने सदस्यों की खरीद फरोख्त कर लोकतंत्र की हत्या की :जोत सिंह बिष्ट

Pahado Ki Goonj

हरिद्वार  पहाडोंकीगूँज, जनपद के पंचायत चुनाव में चुनाव परिणाम आने के बाद जो तस्वीर उभर कर के आई, उसमें जिला पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों में जीतने वालों की संख्या निर्दलीय के रूप में सबसे ज्यादा थी। सत्ता के लगातार दुरुपयोग तथा मतगणना मे लगातार धंदली और जीते हुए को पुनर्मतगणना में हराने के बावजूद भाजपा इस चुनाव में बुरी तरह से पिछड़ कर तीसरे स्थान पर थी।

24×7 देखते रहे देश दुनिया की खबरें सिर्फ और सिर्फ www.ukpkg.comहिंदी www. pkgnews24.comअंग्रेजी न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल पर

लेकिन तीसरे नंबर पर रही भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सत्ता की हनक में जिला पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को डरा धमका करके लालच डेकरके, खरीदफ़रोख्त करके अपनी पार्टी में शामिल करने का एक अभियान चलाकर के लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है।
अपनी हार की निराशा से हतोत्साहित होकर के बौखलाई भाजपा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, विधानसभा भर्ती घोटाले के साथ-साथ अंकिता हत्याकांड में लगातार जनता के निशाने पर है। सरकार की लाख कोशिश के बाद भी स्थिति को संभाल नहीं पा रही है। रही सही कसर हरिद्वार पंचायत चुनाव में जो जनादेश आया वह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में न होकर भाजपा इस चुनाव में तीसरे नंबर पर थी। लेकिन सत्ता के दुरुपयोग करते हुए भाजपा ने जिस तरह से जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को डरा कर धमकाकर लालच दे कर के अपने साथ शामिल करने का अभियान चलाया है वह लोकतंत्र का गला घोटने जैसा है सरकार का यह अभियान लोगों का ध्यान भटकाने के साथ-साथ अंकिता हत्याकांड के साथ नौकरियों के भर्ती घोटालों में चाहे वह यूपी ट्रिपल एससी का हो चाहे वह विधानसभा का भर्ती घोटाला हो उससे लोगों का ध्यान किस तरह हटे और सरकार के दामन पर जो कीचड़ के छींटे पद रहे हैं वह कैसे दूर हो, इसके लिए निम्न स्तर के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। लेकिन सरकार के ऐसे हथकंडों के बाद भी लोगों का गुस्सा बरकरार है।
कांग्रेस की हालत भाजपा से भी ज्यादा खराब है। उनकी विधायक ममता राकेश के बेटा और बेटी दोनों बच्चे इस पंचायत चुनाव के बाद भाजपा में शामिल हो गए। जिससे कांग्रेसी भारी हताश में है.. कांग्रेस के नेताओं हरीश रावत- देवेन्द्र यादव-प्रितम सिंह- कारण महरा के झगड़े आए दिन अखबारों की सुर्खियों में है। कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह जी ने अपने प्रभारी पर एक नहीं बल्कि अनेक आरोप लगाकर के सार्वजनिक रूप से बयान बाजी की है। कांग्रेस के आपसी झगड़ों में फंसे होने के कारण सरकार को इस तरह घपले, घोटाले, खरीद फरोख्त के कामों को करने में पूरी सहूलियत मिल रही है। इसी का परिणाम है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों जो विधानसभा भर्ती घोटाले में जनता के निशाने पर है, वह राज्य की जनता के हितों पर चोट करने का काम कर रहे हैं।
राज्य की जनता पिछले 6 महीने में और उससे पहले के 5 साल में लगातार अपने को ठगा महसूस कर रही है। उन्होंने जिस व्यक्ति के नाम पर भाजपा को दोबारा सत्ता में लाने की गलती कि अब उन मोदी जी से भी भरोसा उठ गया है इसी कारण हरिद्वार में 44 में से केवल 11 सीटों पर सिमट गई थी। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि राज्य के ज्वलंत मुद्दे सरकार की प्राथमिकता ना हो करके सरकार की प्राथमिकता केवल और केवल चुनाव जीतने की है। भाजपा में अब नैतिकता नाम की कोई चीज बची हुई नहीं है। भारतीय जनता पार्टी जनहित के कामों पर ध्यान देने के बजाय लगातार चुनावी रणनीति पर लगी हुई है। हरिद्वार पंचायत चुनाव के बाद निकाय चुनाव की तैयारी करेंगे, उसके बाद लोकसभा की करेंगे, उसके बाद फिर पंचायत चुनाव की तैयारी करेंगे फिर 2027 की विधानसभा की तैयारी करेंगे और इसी में इनके 5 साल गुजर जाएंगे। जनता देखती रह जाएगी। आम आदमी पार्टी अपने नेता अरविंद केजरीवाल के सिद्धांतों पर चलते हुए जन सरोकारों की रक्षा के लिए सरकार की गैर जिम्मेदाराना हरकत के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करने के लिए तैयार है।

दशहरा विश्व गुरु दिवस पर शुभकामनाएं संदेश विज्ञापन ,दान रूप में सहयोग करना  चाहें 

मोबाईल9456334283

Pahadon ki goonj

A/c N0:70533011000013  BOI :IFS,Code:BKID0007053 हरिद्वार रोड़

 

आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाकर के लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। सरकार की कमियों को बताने का काम करेंगे, सरकार ने जो घोटाले किए हैं केवल नौकरी भर्ती में नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी घोटाले हुए हैं उन सारे घोटालों को जनता के बीच में ले जाकर के सरकार की चालाकी से जनता को अवगत करा करके देवभूमि की जनता को एक नए आंदोलन के लिए तैयार करेगी।

आगेपढें

🌹🙏🌹 प्रदेश एंव देश देशवासियों को जीतमणि पैन्यूली का शुभप्रभात ,जय बद्रीविशाल, विश्व गुरु दिवस ,नवरात्रि, दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान राम के चरित्र कर्म से आज हमें अपने अंदर के रावण बुराइयों को दहन करने का पर्व के रूप में मनाने की आवश्यकता है। दूसरी ओर
गोपालक श्रीकृष्ण भगवान रहे हैं।ऋषि मुनियों के समय से विश्व गुरु भारत में गुरुकुल ब्यबस्था रही है । भारत विश्व मे दूसरी सबसे बड़ी आबादी का देश है।उत्तराखंड देव भूमि साधारण स्वर्ग है। गाय के दुग्ध का भगवान का चरणामृत भगतों को देश के मंदिरों में दिया जाता है।

आदि काल से पशुपालन भारत में ऋषि मुनियों ने भी गोपालन किया है। भगवान श्रीकृष्ण गोपालक रहे हैं।यह योजना जनता के लिए यह लागू होनी चाहिए।
उत्तराखंड से चिंतन करते हुए सोचा कि

जनता के विकास के लिए नबार्ड बैंक जनता के नाम पर सरकार को ऋण देती है। और जनता पलायन उत्तराखंड बनने के बाद ज्यादा करने लगी है। तो ऋण किस जनता नाम पर नबार्ड बैंक देता है। पलायन आयोग को भी विचार कर योजना बनानी चाहिए।
मैंने इस विषय पर बिचार किया। कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था पेड़ और भेड़ ( मतलब पेड़ से फल ,चारा पति के लगाना भेड़ से पशुपालन) रही हैं ।

इस (पेड़ और भेड़ ) पशुपालन व्यवस्था को उत्तराखंड में सफल बनाने के लिए मैं नबार्ड बैंक उत्तराखण्ड के जनरल मैनेजर चावला जी को मिलने गया था।
उन्होंने कहा था कि सरकार चाहेगी तो तभी हम योजना के लिए ऋण सरकार को देसकते हैं । आप करवाने के लिए सरकार को लिखयेगा

इसके लिए पत्र का ड्राफ्ट सरकार से लागू कराने के लिए बना रखा है । उस पर विधानसभा सत्र में विधयकों की संस्तुति कर विधानसभा अध्यक्ष से सरकार को संस्तुति /पीठ का आदेश लागू कराने के लिए काम करने का लक्ष्य बना हुआ है। जनता अपनी राय सुझाव पहाडोंकीगूँज के APP पर प्रदेश ,देश विश्व हित में देने की कृपा किजयेगा। ताकि आपके बहुमूल्य सुझावों को सम्लित किया जा सके। सम्पादक वट्सप न0 7983825336

 

Next Post

मुख्यमंत्री ने हिमस्खलन की चपेट में आए घायल पर्वतारोहियों की जानकारी । अधिकारियों को राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश ।

मुख्यमंत्री ने हिमस्खलन की चपेट में आए घायल पर्वतारोहियों की जानकारी । अधिकारियों को राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश । उत्तरकाशी । बुधवार को उत्तरकाशी पहुंचे मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व आईटीबीपी गेस्ट हाऊस मातली में अधिकारियों की बैठक लेते हुए घटना स्थल एवं घायल पर्वतारोहियों की जानकारी […]

You May Like