श्रीरामकृष्ण अकेडमी में हुआ वृक्षारोपण व पेटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम

Pahado Ki Goonj

देहरादून। मंगलवार को नेहरूग्राम डोभाल चैक स्थित श्रीरामकृष्ण अकेडमी में वृक्षारोपण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य चल संचय और पर्यावरण के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करना था।
स्कूल में मंगलवार सुबह प्रधानाचार्या किरन डबराल के नेतृत्व में जलसंचय और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर स्कूल के अध्यापक व छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए और उन्होंने वृक्षरोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का काम किया। इसके बाद स्कूल में जलसंचय और पर्यावरण संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमंे स्कूल बच्चों ने ड्राईंग शीट पर अपनी भावनाएं उकेरकर पर्यावरण व जलसंचय का संदेश दिया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या किरण डबराल ने कहा कि वर्तमान में ग्लोवल वार्मिंग के कारण दुनियां का पर्यावरण संतुलन गड़बड़ा गया है। जिससे जैवविविधता पर भी बडे पैमाने पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है। यदि सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन आचरण में नही उतारा तो आगे चलकर इसके गंभीर परिणाम सामने आने लगेंगे।

Next Post

आरक्षण और रोस्टर के मुद्दे पर कर्मचारियों ने मंत्री का पुतला फूंका

देहरादून। आरक्षण और रोस्टर के मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के रुख से नाराज उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने मंगलवार को देहरादून में प्रदर्शन किया। इस दौरान गुस्साए कर्मचारियों ने मंत्री का पुतला फूंका और खूब नारेबाजी की। इस दौरान विधायक ममता राकेश, सुरेश राठौर, देशराज कर्णवाल के […]

You May Like