कांग्रेस शासित राज्यों में 20 रुपये महंगा है पेट्रोल:सीएम धामी

Pahado Ki Goonj

रुद्रपुर। उत्तराखंड सहित देश में जिन राज्यों में भाजपा का शासन है, वहां 20 रुपये पेट्रोल सस्ता है। राज्य अपना टैक्स कम कर दें तो पेट्रोलियम उत्पाद स्वाभाविक रूप से सस्ते हो जाएंगे। हम समान कानून संहिता लागू कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत उत्तराखंड से हो रही है। प्रदेश चीन व नेपाल की सीमाओं से लगा हुआ है। यहां की संस्कृति बनी रहनी चाहिए।
प्रदेश में इन दिनों सत्यापान अभियान चल रहा है। कोई भी आवांछित तत्व देवभूमि की संस्कृति से छेड़छाड़ नहीं कर सकता। यह बात रुद्रपुर में सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही। साथ ही विस चुनाव की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया।
मंच पर पहुंचते ही धामी ने कहा कि राज्यों से कोविड को लेकर पीएम ने बातचीत की। इसके चलते ही तीन घंटे विलंब हुआ। आपके उत्साह देखकर मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। एक चुनाव हो गया इसके बाद अगला चुनाव और फिर चुनाव कराना है। एक के बाद एक काम करके बैठना नहीं है। हमारे कार्यकर्ता बंधु पूछते थे और कहते थे कि इस बार सरकार आना मुश्किल है। डिबेट में 10 से 15 सीट से अधिक आना मुश्किल बताया।

Next Post

जिलाधिकारी ने किया यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण ।

जिलाधिकारी ने किया यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण । उत्तरकाशी/बड़कोट :- मदन पैन्यूली आगामी चारधाम यात्रा 3 मई से प्रारम्भ होने जा रही चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने यमुनोत्री यात्रा मार्ग एनएच 134 धरासू बैण्ड से बहृमखाल, स्याना चट्टी, राना चट्टी, हनुमान चट्टी, फूल चट्टी […]

You May Like