बडकोट :- पर्यावरण मित्रों को वितरित की गई कोविड सुरक्षा सामग्री । प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित ।

Pahado Ki Goonj

पर्यावरण मित्रों को वितरित की गई कोविड सुरक्षा सामग्री । प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित ।
बडकोट :- ( मदनपैन्यूली)

नगर निकाय द्वारा पालिका क्षेत्र में कोरोना काल मे सची सेवा दे रहे सभी पर्यावरण मित्रों व कार्यालय कर्मियों को शहरी विकास निदेशक के द्वारा प्राप्त प्राथमिक उपचार किट प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की औषधि वितरित की गई । हंस फाउंडेशन संस्था के द्वारा उपलब्ध सेनीटाइज मास्क, ऑक्सीमीटर आदि सभी पर्यावरण मित्रों एवं कार्यालय कर्मियों को वितरित की गई । कोरोना काल मे सेवा दे रहे सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर नगर पालिका द्वारा सम्मानित किया गया । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने कहा है कि पर्यावरण मित्र सच्चे कोरोना वॉरियर हैं पूरे शहर की सफाई का जिम्मा इनके कंधों पर है। कोरोना वायरस के खौफ के बीच ये कर्मचारी सच्चे सेवा कर रहे हैं। अपनी जान की परवाह किए बगैर शहर को साफ-सुथरा रखने का काम कर रहे हैं। सफाई के इन महा योद्धाओं को हमारा सलाम है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्रों के मान-सम्मान में किसी तरह की कमी नहीं आनी चाहिए। ये कर्मचारी पूरी निष्ठा से अपने काम में जुटे हुए हैं। गली-मोहल्लों की सफाई के साथ नालों व सड़कों की सफाई भी कर रहे हैं। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अमरजीत कौर ,सफाई निरीक्षक जयानंद सेमवाल, सभासद हरदेव रावत ,रामदुलारी ,मधु टम्टा, त्रेपन असवाल , जयमाला, संजय अग्रवाल, कमेश रावत , अर्जुन रावत, ममलेश नरेश, अंकित आदि उपस्थित थे ।

Next Post

वैक्सीन पर पीएम की घोषणा स्वागत योग्य: कौशिक

वैक्सीन पर पीएम की घोषणा स्वागत योग्य: कौशिक देहरादून 7 जून, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक ने देश भर में हर नागरिक को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने की प्रधानमंत्री की घोषणा को स्वागत योग्य कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे देश के करोड़ों लोगों को लाभ पहुचेगा तो साथ […]

You May Like