मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं ।

Pahado Ki Goonj

मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं ।

उत्तरकाशी / नौगांव-
मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने विकास खंड नौगाँव के तियाँ गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। तथा हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने दुग्ध समिति द्वारा मुख्यमंत्री पलायन योजना के अंतर्गत स्थापित गौशाला/ डेयरी का भी स्थलीय निरीक्षण किया। तथा दुग्ध समिति व महिला स्वयं सहायता समूह के साथ संवाद किया। इस दौरान पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की। मुख्य विकास अधिकारी ने गांव में विकासात्मक कार्यों यथा मनरेगा, विधायक निधि तथा राज्य वित्त के कार्यों का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी मोनिका गोयल, दुग्ध समिति अध्यक्ष जय प्रकाश थपलियाल, विपिन थपलियाल सहित जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीण उपस्थित थे।

Next Post

ईको पर्यटन विकास समिति तुंगनाथ चोपता व्यापार संघ और जीप टैक्सी यूनियन ने सयुंक्त स्वच्छता अभियान चलाया

24×7 देखें न0 1 www.ukpkg.com न्यूजपोर्टल वेव चैनल वट्सप no 7983825336 हिमालय की ईको पर्यटन विकास समिति तुंगनाथ चोपता ने उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने में अनुकरणीय कार्य किया है रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड में स्वच्छ तीर्थाटन, ,पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उच्च हिमालय स्थित https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=112723671132308&id=108196401585035&sfnsn=wiwspmo https://youtu.be/ReciNVy6CDU रुद्रप्रयाग जनपद के […]

You May Like