मुख्य न्यूज–सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया ।2 जिलाधिकारी डा.आशीश

Pahado Ki Goonj

मुख्य न्यूज-सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया

1-सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बताया कि यह सुनकर बहुत दुःख हुआ की बीते दिन गंगोत्री से उत्तरकाशी आरही टैम्पो ट्रेवलर दुर्घटना में भंकोली गावं के 14 लोगों की मृत्यु हो गई है। उन्होंने मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धांजली अर्पित की है और दुःख की घड़ी में भगवान से प्रार्थना की है कि मृतकों की आत्मा को शान्ति और परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करें। बस दुर्घटना के संबंध में सांसद ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करते हुए मांग की गई कि मृतकों के परिवारों को समुचित मुआवजा दिए जाने तथा जिलाधिकारी उत्तरकाशी को निर्देशित किया कि बचाव कार्य में तेजी लायें।

जिलाधिकारी डा.आशीश चौहान ने विभागों से पुरानी देयता संबंधित प्रमाण पत्र देने के भी दिए निर्देश
जिलाधिकारी डा. आशीश चौहान की अध्यक्षता में जिला योजना संरचना वर्श 2018-19 की कार्य योजना की तैयारी हेतु जिला सभागार में बैठक हुयी। नियोजन समिति के सदस्यों ने शासन द्वारा दिए गए मानक के अनुरूप 60 प्रतिशत पुराने चालू कार्यो  तथा 40 प्रतिशत नए कार्यो को ध्यान में रखते हुए विभागवार कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया।

जिलाधिकारी ने 60 प्रतिशत चालू कार्यो एवं 40 प्रतिशत नए कार्यो की कार्य योजना लेने के साथ ही पुराने चालू कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि विकास कार्यो का जनता को शीघ्र से शीघ्र लाभ मिल सके। उन्होंने कहा पुराने चालू कार्य जितने जल्दी पूर्ण होंगे उतने जल्दी ही विभागों की पुरानी देयता भी खत्म होगी।  जिलाधिकारी ने विभागों से पुरानी देयता संबंधित प्रमाण पत्र भी देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पुराने चालू कार्यो की गुणवत्ता को ध्यान रखते हुए शीघ्र कार्यो को पूर्ण करवाएं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा नियोजन समिति में रखे गए विकास कार्यो को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिला योजना में रखे गए कार्यो के उद्देश्य के साथ ही औचित्व भी स्पश्ट करेंगे। विकास कार्यो हेतु ऐसी कार्य योजना बनायीं जाए जिससे जनपद का र्स्वागींण विकास हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी अभिनव पहल की ओर भी सोचे ताकि जनपद में कुछ नए विकास कार्य किए जा सकें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त आर्य, सीएमओ डा. विनोद नौटियाल,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीरेन्द्र पुरी, मुख्य कृषि अधिकारी महिधर सिंह तोमर, अधिषासी अभियंता वीरेन्द्र पुंडीर, इई सिचाई ईश्वर चंद, ईई लघु सिचाई बृजेश गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डेय, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री सहित नियोजन समिति के सदस्य जोगेनद्र सिंह रावत,आदि मौजूद थे

मंत्री ने तीन दिवसीय दौरा रद्द
6 सितंबर को होने वाली जिला योजना की बैठक गंगोत्री मार्ग पर दुखद दुर्घटना के कारण स्थगित कर दी गई है, मंत्री ने तीन दिवसीय दौरा रद्द कर इस दुर्घटना में जिन लोगों की जान चली गई सभी मृत आत्माओं के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की,आज देहरादून मैक्स हॉस्पिटल में प्रभारी मंत्री जी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष जी दुर्घटना में घायल कु. मीनाक्षी को मिलने मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे, प्रभारी मंत्री जी ने कहा मीनाक्षी के इलाज का पूरा खर्चा प्रदेश सरकार वहन करेगी जिन परिवारों ने अपने सगे-संबंधियों को खोया है उनको सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी. भाजपा उत्तरकाशी भगवान से प्रार्थना करती है कि सभी मृत आत्माओं को भगवान शांति दे।

Next Post

उत्तराखंड शासन का कारनामा ब्रिडकुल को बना रहे निकम्मा

उत्तराखंड शासन का कारनामा ब्रिडकुल को बना रहे निकम्मा देहरादून:उत्तराखंड शासन में उत्पल कुमार सिंह मुख्य सचिव इसके संस्थापक प्रबंध निदेशक रहे आज उनके कार्यकाल में उनके द्वारा अभिसिंचित पौधा आगे बढ़ने की आस लागये हुए है। देहरादून:उत्तराखंड सरकार के सारे कार्य बाहर की निर्माण एजंसियों से किया जाता रहा […]

You May Like