नवरात्र के लिए सजे बाजार

Pahado Ki Goonj

देहरादून। गुरूवार से शुरू हो रहे आठ दिवसीय शारदीय नवरात्र को लेकर बाजार सज चुके हैं। माता के शृंगार से लेकर पूजा का सामान और कपड़ों की दुकान पर ग्राहकों ने खरीदारी शुरू कर दी है। इस बार नवरात्र पर विशेष पूजा की थाली और पूजा पैकेट ग्राहकों की पसंद बने हैं। ग्राहकों की डिमांड और बाजार में चहल-पहल को देखते हुए दुकानदारों को त्योहारी सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
नवरात्र के साथ ही इस महीने दशहरा, करवाचौथ और अगले महीने धनतेरस, दीपावली और विवाह का सीजन भी है। इसे देखते हुए दुकानदार तैयारियों में जुट गए हैं। फिलहाल नवरात्र की बात करें तो पूजा की दुकानों में माता की चुनरी, प्रसाद, गंगाजल, गोला, कलश, थाली, धूप, कपूर, रोली, चंदन युक्त विशेष पूजा की थाली सभी की पसंद बनी है। सहारनपुर चौक स्थित दुकान के स्वामी राजीव बताते हैं कि बीते वर्ष कोरोना के कारण शारदीय नवरात्र पर नया सामान नहीं मंगाया, लेकिन अब मंदिर खुल चुके हैं और भक्त श्रद्धाभाव के साथ व्रत धारण कर मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे।ऐसे में उनके लिए यह स्पेशल थाली बाजार में आ चुकी है। इसके अलावा पूजा का सामान रखने के लिए बैग भी उपलब्ध है। कुम्हार मंडी स्थित दुकानदार नीरज प्रजापति का कहना है कि नवरात्र से लेकर दुर्गा पूजा के लिए मूर्तियों की मांग आ रही है। लोग छोटी मूर्तियां खरीद रहे हैं। वहीं, पलटन बाजार स्थित दुकान के सेल्समेन विक्रांत ने बताया कि पीले, नारंगी और लाल रंग की हल्की साड़ियों की मांग होने लगी है। नवरात्र में साडिय़ां पहनकर पूजा करने और मंदिर जाने के लिए हल्की साड़ियां खरीदना पसंद कर रही हैं।

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी की ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की पुलिस अधिकारियों ने ब्रीफिंग ली

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल एम्स ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। उनके दौरे से पहले उनकी सुरक्षा में नियुक्त किए गए पुलिस बल की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने एम्स हास्पिटल परिसर में ब्रीफिंग की। इस दौरान सभी को सजग रहने के निर्देश दिए गए। सभी को निर्धारित समय से तीन घंटा […]

You May Like