उत्तरकाशी की मुख्य खबरें

Pahado Ki Goonj

जिलापंचायत दीपक बिजल्वाण सहित जिला पंचायत सदस्य को जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ।

उत्तरकाशी (मदनपैन्यूली)उत्तरकाशी जिला पंचायत के शपथ समारोह में आज जिला पंचायत अध्यक्ष समेत उपाध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने शपथ ली। अध्यक्ष जिला पंचायत को डीएम डॉ. आशीष चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत उपाध्यक्ष कविता परमार समेत अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई।
शपथ समारोह में गंगोत्री विधायक गोपाल रावत,यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत,पुरोला विधायक राज कुमार,अध्यक्ष नगर पालिका रमेश सेमवाल,पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण,राजेश जुवांठा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह,प्रकाश चंद रमोला समेत तमाम पूर्व सदस्य,ब्लॉक प्रमुख,जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी मौजूद रहे।

आगे पढ़ें

आराकोट में बहुद्देश्यीय शिबिर का आयोजन, शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण, आपदा पीड़ितों ने ऋण माफी की मांग ।

मोरी विकासखंड के आराकोट न्याय पंचायत में राजकीय इंटर कालेज भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में बहुदेशीय शिविर आयोजित किया गया ।
शिविर में आपदा संबंधित विभिन्न समस्याओं से 220 शिकायतें दर्ज की गई जबकि अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शिविर में आपदा पीडित परिवारों ने आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल,विद्युत लाईनों,मोटर मार्ग,निजी, गैर सरकारी सरकारी स्कूल व स्वास्थ्य भवनों का स्थाई निमार्ण की व्यवस्था करनें समेत क्षतिग्रस्त कृषि भूमि सेब बगीचों का मुआवजा देने की मांग की।
पीड़ित ग्रामीणों ने आपदा से क्षतिग्रस्त 2 दर्जन से अधिक गांव के पैदल मार्गो व पूलों,पेयजल लाइनों के स्थाई मरम्मत की मांग की।

आगे पढ़ें

जनपद स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस- 2019 में राज्य के लिए 11 परियोजनाओ का चयन ।

बड़कोट (मदनपैन्यूली)
युकोष्ट एवं स्पेक्स के सहयोग एवं दिशा निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज बर्नीगाड (नौगावं) में आयोजित जनपद स्तरीय 27 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में ग्यारह परियोजनाओं का राज्य स्तर के लिए चयन किया गया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में डायट बड़कोट के प्राचार्य बी पी सेमल्टी मुख्य अतिथि, वन क्षेत्राधिकारी साधुराम व कनिष्ठउप प्रमुख दर्शनी नेगी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। बाल वैज्ञानिको द्वारा प्रतियोगिता में प्रदर्शित परियोजनाओं में से निर्णायक मंडल ने 11 परियोजनाओ का राज्य स्तर के लिए चयन किया।जिनमें सीनियर वर्ग में -करिश्मा विरजा इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़, प्रदीप सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़, आंचल राणा –राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट ,प्रियांशी चौहान —एसजीआरआर बरकोट,कु प्रीति राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाडी ,मंचल राणा -राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट शामिल हैं।तथा जूनियर वर्ग में –हिमांशु राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनाली, अंशिक बिष्ट — ए पी एफ मातली, अभिषेक -राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट, गुलशन –राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा, शीतल राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाडी का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। 7 दिसंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता देहरादून में होगी ।
निर्णायक मंडल में पी आर प्रजापति, एस डी मिश्रा, एस एस बिष्ट, डॉक्टर सीमा बेनीवाल, अरसद अंसारी, उमेश ध्यानी शामिल रहे।प्रतियोगिता को सफल बनाने में मण्डल संयोजक एस एस मेहरा, जिला संयोजक राम आश्रय चौहान, मीडिया समन्वयक मनमोहन रावत,ब्लॉक समन्वयक गुलाब सिंह, अनिल बिष्ट, महेश, जनक रावत ,वीरेंद्र,विजय तथा सहायक समन्वयक चंद्रभूषण बिजल्वाण, खण्ड शिक्षा अधिकारी ए के पांडये, प्रधानाचार्य चेतन देव नौटियाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस अवसर पर शन्तोष यादव, शुशील बहुगुणा, सोबेन्द्र सिंह सहित प्रतिभागी बाल वैज्ञानिक व शैक्षिक कर्मी मौजूद रहे।
.लोगों ने क्षेत्र की आजीविका का मुख्य जरिया आपदा से तबाह कृषि भूमि व सेब बगिचों का उचित मुआवजा देने को लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिए।
आराकोट न्याय पंचायत के आपदा प्रभावित दो दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने ऋण माफी की मांग की जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य केवला चौहान विनोद राणा,मनमोहन चौहान,पूर्व प्रधान उपेंद्र सिंह नरेश चौहान,बंटू चौहान आदि ने गमरी-तलवार मोटर मार्ग निर्माण,शहीद दिनेश मोटर मार्ग डामरीकरण व आपदा से क्षतिग्रस्त राजकीय इंटर कालेज टिकोची भवन का निर्माण समेत रावणा- गोदियाना मार्ग नव निमार्ण समेत क्षतिग्रस्त दर्जनों पूलों के निर्माण की मांग की।
.. शिविर में 220 से अधिक शिकायतें दर्ज की गई,जिनमें से अधिकतर शिकायतें आपदा से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर दी गई। जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए,लोक निर्माण विभाग सिंचाई खंड,विद्युत विभाग,जलसंस्थान,स्वास्थ्य आदि विभागाध्यक्षों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए ,शिविर में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार समेत क्षेत्र के प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्यों समेत ग्रामीण मौजूद थे।

Next Post

राष्ट्रीय महिला आयोग ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार, खारिज हो निर्भया कांड के आरोपियों की दया याचिका

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से साल 2012 में हुए निर्भया कांड के आरोपियों की दया याचिका को खारिज करने की गुहार लगाई है। आयोग ने कहा है कि यह दूसरों को युवा लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ इस तरह के अपराध करने से रोकेगा। आयोग […]

You May Like