कुमाऊं विश्‍वविद्यालय ने जारी किया यू-सेट रिजल्ट, जानिए कटआफ

Pahado Ki Goonj

नैनीताल : कुमाऊं विवि ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा(यू-सेट) का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में एक हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। सर्वाधिक 71.43 फीसद कटऑफ संस्कृत विषय की है।

यू-सेट परीक्षा में 16 हजार 893 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कुल 27 विषयों के लिए हुई परीक्षा की स्टेयरिंग व मॉडरेशन कमेटी ने रिजल्ट को हरी झंडी दे दी थी। शनिवार रात रिजल्ट को वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया। परीक्षा स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य सचिव प्रो. पीसी कविदयाल ने बताया कि अभ्यर्थी रविवार सुबह दस बजे से यू-सेट ऑनलाइन डॉट कॉम में अनुक्रमांक व जन्मतिथि दर्ज कर रिजल्ट देख सकते हैं। प्रो. कविदयाल के अनुसार यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक विषय में टॉप छह फीसद अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

संस्कृत में सर्वाधिक कटऑफ

हिन्दी में सामान्य में कटऑफ 62.29 फीसद, अंग्रेजी में 69.14, संस्कृत में 71.43, भूगोल में 61.14, अर्थशास्त्र में 64, राजनीति शास्त्र में 59.43, समाज शास्त्र में 65.14, इतिहास में 64.57. शिक्षा शास्त्र में 62.29 प्रतिशत, मनोविज्ञान में 75.43, शारीरिक शिक्षा 51.43, गृह विज्ञान 65.14, डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडी 62.29 प्रतिशत, संगीत 73.71, भू विज्ञान 66.86 प्रतिशत, मैथमेटिकल साइंस 58.86, विधि में 68, भौतिक विज्ञान 57.14, केमिकल साइंस 63.43, जीव विज्ञान 56, वाणिज्य 58.86, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन 62.86, पर्यावरण विज्ञान 78.29, प्रबंधन 64, विजुअल आर्ट 58.86, दर्शनशास्त्र 71.43, लाइब्रेरी एंड इंफॉरमेशन साइंस 57.14 आदि। रसायन विज्ञान में आरक्षित कोर्ट की एक ही अभ्यर्थी थी, जो पास हो गई। आरक्षित कोटे में एससी-एसटी, ओबीसी की कटऑफ की सूची भी जारी की गई है। जबकि सामान्य वर्ग में हर विषय में महिला, दिव्यांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित, पूर्व सैनिक आदि कैटेगरी की विषयवार अलग-अलग सफल अभ्यर्थियों की कटऑफ जारी की गई है।

सदस्य सचिव प्रो पीसी कविदयाल का कहना है कि पीजी फाइनल में 55 फीसद अंकों के साथ परीक्षा पास कर लिया है उन्हें ही प्रमाणपत्र दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस शर्त की वजह से करीब 20 फीसद अभ्यर्थियों का यू-सेट पास होने का कोई मायने नहीं रखेगा। परीक्षा में पीजी प्रथम वर्ष के छात्रों ने भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा आरक्षित कोटे के अभ्यर्थियों को तभी परीक्षा पास होने का प्रमाण पत्र दिया जाएगा, जब वह आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे।

Next Post

दिल्ली में राजधानी गैरसैंण के लिये रैली निकाली

‘गैरसैंण राजधानी घोषित करो या गद्दी छोड़ो’ गैरसैंण राजधानी बनाने के लिए संघर्ष की रजत जयंती पर संसद के समीप प्रेस क्लब में आयोजित गोष्ठी में आंदोलनकारियों ने लिया राजधानी गैरसैंण निर्माण का संकल्प नई दिल्ली।13 जनवरी 2018 आज 13 जनवरी को देश की संसद के समीप, भारत के सबसे […]

You May Like