बारिश बर्फबारी रुकी तो 18 घंटे बाद केदारनाथ यात्रा शुरू

Pahado Ki Goonj

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में दो दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। केदारनाथ मंदिर के चारों तरफ चोटियां बर्फ से घिर गई हैं। मंदिर के चारों तरफ पहाड़ियों में सफेद बर्फ की चादर बिछ चुकी है। वहीं, मंदिर और आसपास के इलाकों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। केदारपुरी में श्रद्धालु ठंड से ठिठुर रहे हैं। वहीं, रुद्रप्रयाग में भी ठंड बढ़ गई है। लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं। वहीं 18 घंटे बाद बारिश और बर्फबारी रुकने पर केदारनाथ यात्रा फिर शुरू हो गई है। सोनप्रयाग और गौरीकुंड के पड़ावों से 15 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री बुधवार सुबह 6 बजे केदारनाथ के लिए रवाना हुए हैं। रुद्रप्रयाग जिले में सोमवार और मंगलवार दो दिन जमकर बारिश हुई। वहीं, केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद दोनों ही दिन केदारनाथ यात्रा को सोनप्रयाग में रोकना पड़ा। इसके अलावा फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं भी अस्थायी रूप से निलंबित करनी पड़ी थी। फिलहाल पैदल यात्रा के साथ ही हेली सेवाएं भी फिर से शुरू कर दी गई है। केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 24 मई शाम 6 बजे तक 3,20, 833 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। 24 मई की रात तक 9,69,610 तीर्थ यात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं।

Next Post

गुलदार को जिंदा जलाने के मामले में ग्राम प्रधान समेत 150 के खिलाफ मामला दर्ज

पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग के नागदेव रेंज पौड़ी के तहत पाबौ ब्लॉक के सपलोड़ी गांव में ग्रामीणों द्वारा गुलदार को जिंदा जलाने के मामले में ग्राम प्रधान समेत 150 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी गई है। एफआईआर बुआखाल अनुभाग नागदेव रेंज पौड़ी के वन दरोगा सतीश चंद्र द्वारा दी […]

You May Like