कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रमन ने किया यमुनोत्री धाम का स्थलीय निरीक्षण । संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

Pahado Ki Goonj

कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रमन ने किया यमुनोत्री धाम का स्थलीय निरीक्षण । संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

बडकोट :-    मदनपैन्यूली

जनपद उत्तरकाशी दौरे पर आए कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रमन रविवार को यमुनोत्री धाम पहुंचे। आयुक्त ने पैदल चलकर यमुनोत्री धाम का स्थलीय निरीक्षण किया।आयुक्त ने कहा राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी का दोनों धाम यमुनोत्री व गंगोत्री में किस तरीके से परिपालन हो रहा है उसका निरीक्षण किया गया। चूंकि वर्तमान में चारधाम यात्रा बंद है भविष्य में परिस्थिति अनुकूल होने पर सरकार यदि चारधाम यात्रा शुरू करती है तो उसकी अवस्थापना सुविधाओं का रेखीय विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया।

आयुक्त गढ़वाल  रमन ने जानकीचट्टी से यमुनोत्री पैदल मार्ग एवं नव निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया व सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त ने यमुनोत्री धाम परिसर में स्थपित सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरे चालू हालात में पाए गए। एसओपी का परिपालन सही पाया गया। यमुनोत्री पैदल मार्ग,मंदिर परिसर पर साफ सफाई व कूड़े का निस्तारण आदि व्यवस्थाएँ चाक चौबंद पायी गई सरकार द्वारा जारी पैदल मार्ग पर शौचालय साफ व स्वच्छ पाए गए। बंडेलीगाड़ से ऊपर पैदल मार्ग का कुछ हिस्सा बीते दिन बारिश के कारण दस गया था जिसे तत्काल ठीक करने के निर्देश ईई को दिए। पैदल मार्ग पर पीने का पानी की आपूर्ति सही पायी गई। दो पानी के टैंक में लीकेज होना पाया गया जिसे ठीक करने के निर्देश ईई जल संस्थान को दिए।  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए वेक्सीन आ चुकी है। चारधाम यात्रा से जुड़े सभी तीर्थ पुरोहितों,पुजारियों,होटल व लॉज चलाने वाले सभी का खरसाली में केम्प लगाकर वैक्सिननेशन करने के निर्देश उप जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग को दिए।

नारायण को भजियेगा

https://fb.watch/66H5RHdaUx/

इस दौरान एसडीएम बड़कोट चतर सिंह चौहान, एमए जिला पंचायत कबुलचंद, उपाध्यक्ष यमुनोत्री मंदिर समिति राजस्वरूप उनियाल,सचिव सुरेश उनियाल, प्रवक्ता जय प्रकाश उनियाल,पंच पंडा समिति पुरोहित महासभा सचिव लखन उनियाल, कोषाध्यक्ष अमित उनियाल उपस्थित थे।

वही बड़कोट में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत में गढ़वाल कमिश्नर को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया, तथा नगर पालिका बड़कोट क्षेत्र में स्वागत द्वार , यात्रा काल मे सफाई कर्मियों के लिए अतिरिक्त वित्तीय व्यवस्था सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर को ज्ञापन दिया ।

Next Post

महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री रीना गोयल भाजपा से निष्काषित ।

महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री रीना गोयल भाजपा से निष्काषित देहरादून 13 जून, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री रीना गोयल को पार्टी ने सभी पदों से अनिश्चित काल के लिए निष्काषित कर दिया है। पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋतु […]

You May Like