मुख्यमंत्री धामी के विजन पर्यटन प्रदेश बनाने के लिए मुख्य सचिव डॉ सिंधु से जीतमणि पैन्यूली की अनोपचारिक वार्ता

Pahado Ki Goonj

देहरादून,उत्तराखंड में रोजगार और पलायन जहां बड़ी समस्या है वहीं उत्तराखंड  देश विदेश से आने वाले लोगों के लिए चुम्बकीय गुण देव भूमि  में मानव मात्र को नमस्कार “मैं उत्तराखंड से हूँ” कहने मात्र से अन्य प्रदेश ,देशों के लोगों मिलने लगती है ।एक मिनट भी नही लगता वह अपने अंदर नई सकरात्मक उर्जा होने का अहसास करता है।यह उर्जा प्रकृति ने हमारे उत्तराखंड कोही दी है ।इसका हम रोजगार के रूप में  सही ढ़ंग उपयोग हमारे नेतृत्व की कमी से नही कर पाए हैं ।अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा सोच के रूप में इसे विकसित करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का परिचय दिया है  । 2022 के विधानसभा चुनाव से  पहले मुख्यमंत्री पद संभालने पर उन्होंने कहा पर्यटन प्रदेश बनाएंगे इसको आगे बढ़ाते हुए  राज्य के मुख्य सचिव डॉ एस एस सिंधु से खास मुलाकात। देखें video में क्या कहा मुख्य सचिव ने  बाद में देखेंगे यानी पहाडोंकीगूँज के सुझाव प्रदेश के विकास एंव बेरोजगारी दूर करने के लिए उनको सचिवालय में समय लेकर के लिए मुख्य सचिव को अमूल्य सुझाव देना  है। 
,💐
https://youtu.be/EKcItCJ1PK4

पत्र का कहना है कि हमारे ऊपर जन्म भूमि का कर्ज है इसको रोजगार देकर पलायन रोक कर प्रदेश की सेवा करने पर उत्तार कर देने के लिए प्रयास रत हैं।

 

Next Post

स्वतंत्रता दिवस पर पी यम मोदी औऱ सी एम धामी ने की कई घोषणाएं के साथ अन्य खबरें पढें

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम धामी ने की कई घोषणाएं, सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलेगा मुफ्त टैबलेट 24×7 देखें www.ukpkg.comन्यूजपोर्टल वेव चैनल देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में तमाम क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया। […]

You May Like