चीन में समुद्र पर बने दुनिया के सबसे लंबे पुल का हुआ उद्घाटन

Pahado Ki Goonj

? चीन में समुद्र पर बने दुनिया के सबसे लंबे पुल का हुआ उद्घाटन

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आज मंगलवार को चीन और मकाउ को हॉन्ग-कॉन्ग से जोड़ने वाले समुद्र पर बने दुनिया के सबसे लंबे (55 किलोमीटर) पुल का उद्घाटन किया. यह पुल 22.9 किलोमीटर समुद्र के ऊपर जबकि 6.7 किलोमीटर समुद्र के नीचे सुरंग से गुज़रता है. करीब ₹1475 अरब की लागत वाला यह पुल 9 साल में बनकर तैयार हुआ है।

Next Post

भिलंगना भेटी स्थित श्री नंदादेवी मंदिर में यात्रियों के लिए शौचालय बनाया

मेरठ तहसील थाना सरधना ग्राम दवथुवा के समाज सेवी आनंद प्रकाश,कृष्ण कांत रावत,राज कुमार एवं अरूण कुमार प्रति वर्ष 2016 गंगोत्री से केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर टिहरी गढ़वाल के विधानसभा घन साली के बाल गंगा उप तहसील पट्टी बासर के भेटि गावँ में स्थित श्री नंदादेवी मंदिर के प्रांगण […]

You May Like