भिलंगना भेटी स्थित श्री नंदादेवी मंदिर में यात्रियों के लिए शौचालय बनाया

Pahado Ki Goonj

मेरठ तहसील थाना सरधना ग्राम दवथुवा के समाज सेवी आनंद प्रकाश,कृष्ण कांत रावत,राज कुमार एवं अरूण कुमार प्रति वर्ष 2016 गंगोत्री से केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर टिहरी गढ़वाल के विधानसभा घन साली के बाल गंगा उप तहसील पट्टी बासर के भेटि गावँ में स्थित श्री नंदादेवी मंदिर के प्रांगण में सावन की महाशिवरात्रि से पहले 10 दिन का अन्न,भोजन का भंडारा हिंदू धर्म की संस्कृति को बचाये रखने के लिए पवित्र कांवड यात्री एवं साधुसन्तो के लिये लागते हैं आज अभी केदारनाथ के दर्शन कर सम्पादक एंव पूर्व संरक्षक श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ के साथ कर्णप्रयाग से रोडवेज बस में बैठकर श्री बद्रीनाथ धाम के लिए सफर कर रहे हैं बातचित उन्होंने कहा कि वहाँ पर 250 यात्री ठहरने केलिये रुकते हैं ।देवस्थान पर शौचालय नहोने से खुले में शौच केलिये जाना पड़ता है । गन्धगी एंव असुभिधा से यात्रियों को एंव समाज को दिक्कत होती है उन्होंने बताया कि देश देश स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ।हमने अपने स्तर से आनद प्रकाश ग्राम पोस्ट दवथ पुर तहसील सरधना जनपद मेरठ ने प्रधानमंत्री भारत सरकार ,मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को शौचालय निर्माण के लिए अप्रैल2018 में लिखा गया ।प्रधानमंत्री कार्यालय से अग्रिम कार्यवाही पर अबगत कराने के लिए लिखा गया है। मुख्य मंत्री उत्तराखंड सरकार के कार्यालय से पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र प्रदेश सरकार को आया होगा उनके तत्सम्बन्धी विभाग भी पत्र पर 6माह से ज्यादा समय होंने पर पत्र का संज्ञान न लेने से अगले साल की पवित्र यात्रा में यात्रियों को लेकर उनको होने वाली वर्षात के समय चिंताएं बनी है।
अब इस समस्या को दूर करने केलिये छेत्र में तीर्थाटन, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए समाज सेवा में कार्य करने वाले ग्राम प्रधान 3 जिला पंचायत सदस्य 3 विधायक अपने स्तर से 6 बाथ रूम वहां पर समाज सेवी जिला पंचायत अध्यक्ष ई रतन सिंह गुनसोला की कम्पनी का पावर हाउस है उनसे संपर्क कर प्रधान छेत्र पंचायत सदस्य बना ने के लिये सम्पर्क करें।जिससे सुखद यात्रा के लिए इस वर्ष कार्य किया जासकता है

: पैदल यात्रा गोमुख से झाला ,झाला से मल्ला ,मल्ला से सौंरा बेलक ,बेलक से बूढाकेदार से भेटि गावँ श्री नंदा देवी मंदिर, भेटी गावँ मन्दिर से हतकुणी भैरव से घुतु ,घुतु से पंवाली कंठा छान, पवांली कांटा से त्रियुगीनारायण, त्रियुगीनारायण से श्री केदारनाथ धाम में जलाभिषेक श्रद्धालु करते है।

Next Post

विधि-विधान के साथ गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिये गए

उत्तरकाशी/ आज अन्नकूट के पर्व पर दोपहर लगभग 12.30 बजे गंगोत्री धाम के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ 6 माह के लिए बंद हो गये हैं. इस अवसर पर हजारों की संख्या में तीर्थयात्री धाम में दर्शन के लिए पहुंचे. मां गंगा की भोगमूर्ति मुखबा के लिए रवाना हुई । […]

You May Like