श्री केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ धाम में मानो लगता है भगवान भगतों की रक्षा के लिए तप कर रहे हैं

Pahado Ki Goonj

देहरादून,श्री केदारनाथ धाम में  भगवान भोले नाथ जी को जल चढ़ाने के लिए कावड़ियों का मेला रात दिन लगा रहता था आज  कोरोना महामारी से यात्रियों को महामारी के डर से यात्रा भगत नहीं कर पा रहे हैं ।वहां भगवान  जगत कल्याण के लिए शांत होकर तप कर रहे हैं।

वहींश्री बद्रीनाथ धाम में   हजारों भगतों का

 मेला तप्त कुण्ड में स्नान कर  मन्दिर जाने का लगा रहता था

आज लगता है भगवान भगतों की रक्षा के लिए स्वयं तप कर रहे हैं।यात्रियों को जाने के लिए अभी सरकार की गाईड लाइन नहीं बनी है। वहां पर यात्रा नहीं चलने के चलते  मानव गतिविधियों के नहीं होने से शांत  बातावरण है।भगवान श्री बदरीविशाल से जगत कल्याण के लिए कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए, सम्पादक एवं पूर्व संरक्षक श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ परिवार प्रार्थना करते हैं।

Next Post

महादेव के लिए समर्पित सोमवार व पावन मित्र दिवस पर सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई

🚩 🕉️ त्र्यंबकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिबर्धनं उर्वारुक मम बंधनात मृत्योर्मुक्षीय मामृतात ! भगवान भोलेनाथ की कृपा दृष्टि हमेशा आप मित्रों के ऊपर बनी रहे । 🕉️ नम: शिवाय 🚩🚩🙏🌹🌹 🚩🙏कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारम् भुजगेन्द्रहारम् । सदावसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि ॥🚩 #हर_हर_महादेव 🚩🚩 देहरादून, (पहाडोंकीगूँज) न्यूज पोर्टल वेव चैनल की ओर […]

You May Like