उत्तराखंड के जिलों में हो सकता है भारी नुकसान

Pahado Ki Goonj
देहरादून। मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों में शनिवार सुबह से 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की वजह से कई जगहों पर भारी नुकसान भी हो सकता है।
शुक्रवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहे। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश भी हुई। राजधानी में भी दिनभर बादल छाए रहे।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिले में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से कुछ जगहों पर भूस्खलन भी हो सकता है। शुक्रवार को प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे। राजधानी में भी कुछ क्षेत्रों में एक या दो दौर की बारिश हो सकती है।

Next Post

21 अगस्त को अमेरिका में आर्थिक नुकसान की आशंका

न्यूयॉर्क । सूर्य ग्रहण के दौरान अमेरिका को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई गई है। अनुमान है कि प्रत्येक कर्मचारी अगले सोमवार को होने वाली इस खगोलीय घटना को देखने में औसतन 20 मिनट खर्च करेगा। इस अवधि में अमेरिकी अर्थव्यवस्था को कम से कम 69.4 करोड़ डॉलर (करीब […]

You May Like