IIT-JEE: लड़के-लड़कियों में बड़ा फासला, पास होने वालों में सिर्फ 14 फीसदी छात्राएं

Pahado Ki Goonj
पंचकुला भवन विद्यालय के सर्वेश महतानी ने JEE advance में पूरे देश में टॉप किया है। वहीं पूणे के अक्षत चुग (दिल्ली पब्लिक स्कूल) ने 335 स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। दिल्ली के अनन्य अग्रवाल (होप हॉल फाउंडेशन स्कूल) ने तीसरा स्थान हासिल किया है। मेरिट लिस्ट के अनुसार हैदराबाद की राम्या नारायणस्वामी ने ऑल इंडिया रैंक 35 के साथ लड़कियों में टॉप किया है जबकि केरल की शाफिल माहीन ने साउथ जोन में टॉप किया है।
आपको बता दें कि पूरे देश में आईआईटी मद्रास जोन के छात्रों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके बाद आईआईटी बॉम्बे 9,839 क्वालिफायर्स के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके बाद लिस्ट में दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर, रुड़की और गुवाहाटी ने एक के बाद एक अपनी जगह बनाई है।
Next Post

चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार- हमें भी मिले कोर्ट की तरह अवमानना का अधिकार

इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन पर छिड़ी बहस के बीच चुनाव आयोग ने अपनी गरिमा के लिए बड़ी मांग उठाई है। चुनाव आयोग ने कानून मंत्रायल से मांग की है कि उन्हें भी अदालतों की तरह उसे भी अवमानना का अधिकार दिया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव आयोग जैसी संवैधिानिक संस्था […]

You May Like