पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के घर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्तराखंड में भी होली का खुमार चढ़ने लगा है। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आवास पर शनिवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने होलियारों के बीच लोगों से मिलते हुए होली मनाई। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कोरोना की वजह से होली पर लोगों को सूखे रंगों का ही प्रयोग करने और घरों में ही बेहद सीमित तरह से होली मनाने का भी संदेश दिया।
.पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास पर होली मिलन कार्यक्रम के तहत लोगों से मुलाकात की और प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने सूखे रंगों का प्रयोग करते हुए होली खेलने की अपील की। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने होली के मौके पर सभी को बधाई देते हुए सुरक्षित होली का संदेश दिया। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि होली का त्योहार बहुत ही सादगी के साथ मनाना चाहिए और क्योंकि इस बार होली में कोरोना का भी प्रकोप है। लिहाजा केंद्र की गाइडलाइन का भी पालन करते हुए इस त्योहार को मनाए ताकि होली के प्रसार से बचा जा सके।

Next Post

विधायक दिलीप रावत ने अपने बयानों पर दी सफाई

कोटद्वार। दुगड्डा-राथुवाढाब-नैनीडांडा मोटर मार्ग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने पूर्व में दिए अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से कोई द्वेष भावना नहीं है। मेरा कहना सिर्फ यह है कि अगर मार्ग पर डामरीकरण के दौरान अनियमितताएं […]

You May Like