हरियाणा चुनावः साइकिल पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे सीएम खट्टर

Pahado Ki Goonj

करनाल। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर साइकिल पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे। वो सोमवार सुबह चंडीगढ़ से जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार होकर मतदान के लिए निकले थे। करनाल पहुंचकर वो पहले अपने घर गए और वहां से साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कहा कि हम बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। सीएम ने जनता से वोट करने की अपील की। चंडीगढ़ से निकलते वक्त सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से मतदान के लिए बाहर निकलने की अपील की थी, उन्होंने ट्वीट भी किया और लिखा कि पहले मतदान तब जलपान, मैं अपना वोट डालने जा रहा हूं। प्रदेश के सभी नागरिकों से विनम्र अनुरोध करता हूं कि आप भी अपने मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। मजबूत सरकार बनाने के लिए आपका एक-एक वोट निर्णायक है। सीएम खट्टर ने मतदान करने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि आज करनाल, प्रेमनगर में राजकीय कन्या स्कूल में बने मतदान केंद्र में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रदेश के सभी मतदाताओं से निवेदन है कि लोकतंत्र के इस पर्व में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें और सुखी व समृद्ध हरियाणा के लिए मतदान करें।

Next Post

गश्त कर रहे फॉरेस्ट गार्ड पर बाघ ने हमला किया, मौत

कोटद्वार। कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडाउन की प्लेन रेंज में टाइगर ने वनकर्मी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। वनकर्मी का शव सोमवार सुबह झाड़ियों से बरामद कर लिया है। कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडौन की प्लेन रेंज में रविवार देर शाम गश्त कर […]

You May Like