हरीश की 20 या 21 को नशे के खिलाफ पदयात्रा निकालने की तैयारी

Pahado Ki Goonj

देहरादून। स्टिंग मामले में सीबीआई की कार्रवाई का सामना कर रहे पूर्व सीएम हरीश रावत अपने और भाजपा के स्टिंग की तुलना करते हुए वह बराबर तंज कस रहे हैं। हरीश अब सियासत के खेल में वह भाजपा को लपेटने के लिए पैंतरा चल रहे हैं।
सोशल मीडिया पर डाली अपनी पोस्ट में रावत ने बताया है कि वह 20 या 21 सितंबर को नशे के खिलाफ पदयात्रा करना चाह रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया है कि अंतिम तौर पर तारीख तय कर वह जल्द बताएंगे। हाईकोर्ट में स्टिंग प्रकरण पर सुनवाई 20 सितंबर को तय है और रावत पर कार्रवाई के बादल भी मंडरा रहे हैं।
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर कहा कि भाजपा के नेता मेरे तथाकथित स्टिंग के मामले में कहते हैं कि कर्मों का फल है। यह जो एनआरएचएम घोटाला है, जिसमें सीबीआई सात अधिकारियों के खिलाफ प्रॉसिक्यूशन लॉज करना चाहती है और राज्य सरकार उनको बचाने का प्रयास कर रही है, अनुमति नहीं दे रही है, सीबीआई को उनके खिलाफ प्रॉसिक्यूशन लॉज करने के लिए। ये किसके कर्मों का फल है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति उस समय एनआरएचएम का कर्ता धर्ता था, या उससे बड़ा कर्ता धर्ता स्वास्थ्य मंत्री था, आखिर किसके कर्मों का फल है, ये भी तो उत्तराखंड की जनता को जानने का हक है। और एक बात को साफ है किसी अपने खास, अपनी पार्टी के मूर्धन्य व्यक्ति को बचाने के लिए सीबीआई को अनुमति नहीं दी जा रही है। हरीश रावत के मामले में तो सीबीआई देवदूत है और जब भाजपा कार्यकाल में हुए एनआरएचएम घोटाले के अंदर वो मुकदमा चलाना चाहते हैं, तो वो जो है राक्षस सेना के सिपाही हो गए हैं।

Next Post

जम्मू कश्मीर-हिमाचल सीमा के पास आए भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर- हिमाचल प्रदेश (चंबा) सीमा क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके आए हैं।रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई है। यह भूकंप आज दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर आया है। हिमाचल प्रदेश के चंबा इलाके में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए […]

You May Like