सरकार ने जनता का दिल तोड़ा प्रदेश की जनता से अधिकारियों ने मुँह मोड़ा -मोर्चा

Pahado Ki Goonj

प्रदेश की जनता से अधिकारियों ने मुँह मोड़ा -मोर्चा

 अधिकांश कार्यालयों में अधिकारी बैठते हैं दोपहर बाद।
 जनता थक-हार कर वापस लौटने को होती है मजबूर।
 बैठक/दौरा व अन्य व्यस्तता का बहाना बनाकर रहते हैं गायब।
 मुख्य सचिव के समक्ष रखेंगे मामला।

विकासनगर- मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जी0एम0वी0एन0 के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश विभाग के ज्यादातर अधिकारी सुबह के समय कार्यालय में बैठने से मुँह फेर रहे हैं जिस कारण दूर-दराज से अपने छोटे-मोटे कामों को सम्पन्न कराने के लिए आने वाली जनता कार्यालयों के चक्कर काट-काटकर थक जाती है।
नेगी ने कहा कि सरकार की सुस्ती का फायदा उठाकर अधिकारियों ने कार्यालयों में बैठने का समय दोपहर निर्धारित कर दिया है, जिसके कारण इनको जनता की समस्या या परेशानी से दो-चार नहीं होना पड़ता।
नेगी ने कहा कि होना तो ये चाहिए कि अधिकारी सुबह से लेकर लगभग एक बजे तक जनता की समस्या सुने तथा इसका निराकरण करें व दोपहर बाद बैठक/ क्षेत्र का दौरा भ्रमण इत्यादि का कार्यक्रम रखें, जिससे जनता को सुविधा हो, लेकिन जनता अब अधिकारियों से मायूस हो चुकी है तथा छोटे-मोटे काम कराना ही टेढ़ी खीर साबित हो रही है। अधिकांशतः अधिकारीगण बैठकों एवं क्षेत्र भ्रमण का बहाना बनाकर जनता से दूरी बनाये हुए हैं।
मोर्चा अधिकारियों के इस रवैये एवं जनता के बीच बढ़ती दूरी को लेकर शीघ्र ही मुख्य सचिव को मामले से अवगत करायेगा।

पत्रकार वार्ता मेंः- विजयराम शर्मा, ओ0पी0 राणा, श्रवण ओझा, सुशील भारद्वाज आदि थे।

(रघुनाथ सिंह नेगी)

Next Post

रोड़वेज बस के साथ हुआ बड़ा हादसा आधा दर्जन यात्री घायल ..........

Post Views: 457

You May Like