उत्तरकाशी :- ऑल वेदर प्रोजेक्ट के अंतर्गत सड़क कटिंग के दौरान मलवा आने में एक की मौत । दो घायल ।

Pahado Ki Goonj

 

 

उत्तरकाशी :- ऑल वेदर प्रोजेक्ट अंतर्गत सड़क कटिंग के दौरान मलवा आने में एक की मौत । दो घायल ।

उत्तरकाशी ।
आपदा प्रबंधन विभाग उत्तरकाशी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि को पुराना धरासू थाना से कुछ दूर आगे मरगांव जाने वाले रोड के पास ऑल वेदर प्रोजेक्ट के अंतर्गत कटिंग का कार्य चल रहा था । जहां पर एक पोकलैंड मशीन द्वारा सड़क के ऊपर रैम बनाकर कटिंग का कार्य किया जा रहा था । तथा एक मशीन द्वारा कटिंग से निकला मलवा डंपर संख्या UK- 09CA- 0917 में लोड किया जा रहा था। समय लगभग 10:30 बजे रात्रि को अचानक ऊपर से मलवा वह बड़े-बड़े बोल्डर से दो पोकलैंड मशीन व एक डंपर के ऊपर मलवा गिर गए ऊपर से मलवा आने से सड़क पर खड़े डंपर चालक व ठेकेदार मलबे में दब गए तथा साइड इंचार्ज के पत्थर लगने के कारण सड़क से नीचे खाई में गिर गया। धरासू पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर एसडीआरएफ वह साइड पर मौजूद मजदूरों की सहायता से मलबे में दबे हुए व्यक्तियों को निकाला गया। वह खाई में गिरे व्यक्ति को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। जिनको 108 की मदद से CHC चिन्यालीसौड़ लाया गया। सीएचसी चिन्यालीसौड़ में (साइड इंचार्ज) को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किया गया। तथा 2 अन्य ठेकेदार व डंपर चालक घायल व्यक्तियों उपरोक्त का सीएचसी चिन्यालीसौड़ में उपचार चल रहा है। मृतक के शव को मोर्चरी में दाखिल किया गया है।
*मृतक का विवरण-*
सिकंदर पुत्र मेहताब सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी- मुजफ्फरपुर, बिहार। (साइड इंचार्ज)
*घायल का विवरण-*
संजय चौधरी पुत्र शीशपाल, उम्र 44 वर्ष, निवासी-नियाजपुर, जिला हापुड, उत्तर-प्रदेश। (ठेकेदार)
महेश नेगी पुत्र श्री लक्ष्मीचंद, उम्र 42 वर्ष, निवासी- ग्राम झाला, थाना हर्षिल, जिला उत्तरकाशी। (डंपर चालक)

Next Post

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में उत्तराखंड की बेटी दिव्या नेगी को सम्मानित किया

[25/03, 6:39 pm] JM Painuli Editor पहाडोंक: https://youtu.be/RwGQSIeYNDA 500 से 2000rs [25/03, 6:39 pm] JM Painuli Editor पहाडोंक: https://youtu.be/RIMWoZN69k0 [25/03, 6:39 pm] JM Painuli Editor पहाडोंक: https://youtu.be/L3nX-SE0u-c [25/03, 6:39 pm] JM Painuli Editor पहाडोंक: https://youtu.be/L3nX-SE0u-c [25/03, 6:39 pm] JM Painuli Editor पहाडोंक: https://youtu.be/sDVwthz_Kxw देहरादून, मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ […]

You May Like