अंतिम चरण का मतदान कल, 11,167 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

Pahado Ki Goonj

देहरादून। सूबे में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए कल होने वाले मतदान की सभी त्ौयारियंा पूर्ण हो चुकी है। आज शाम पांच बजे तक सभी मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियंा पहुंच चुकी है। मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबन्ध किये गये है। मतदान कल सुबह आठ बजे शुरू होगा जो शाम पांच बजे तक चलेगा।
हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में होे रहे पंचायत चुनाव का कल आखिरी चरण है। जिसके 28 विकासखण्डों में मतदान होगा। इसमें 2416 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जायेगें। तथा कुल 11,167 उम्मीदवार इसके लिए चुनाव मैदान में है। अंतिम दौर के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये है। राज्य निर्वाचन आयुक्त चन्द्र शेखर भट्ट के अनुसार अंतिम चरण के मतदान के लिए दूरस्त क्षेत्रों के 719 मतदान केन्द्रों के लिए बीते कल ही पोलिंग पार्टियंा रवाना कर दी गयी थी। सभी पोलिंग पार्टियंा आज शाम पांच बजे तक मतदान केन्द्रों में पहुंच गयी है
यहंा यह उल्लेखनीय है कि दो दौर का मतदान 5 अक्टूबर व 11 अक्टूबर को सम्पन्न हो चुका है। कल 16 अक्टूबर को अंतिम चरण का मतदान होगा। बीते दो चरण में मतदाताओं का अच्छा रूझान देखा गया था। पहले चरण में 70 तथा दूसरे चरण में 69 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ था। जिसके मद्देनजर तीसरे दौर का मतदान में भी अच्छा मतदान प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई जा रही है तथा मतगणना 21 अक्टूबर को होनी है।

Next Post

ई-गवर्नेंस की दिशा में प्रभावी पहल करते हुए नवम्बर से मंत्रिमण्डल की बैठक पेपरलेस की जाएगी -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

देहरादून,राज्य सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस की दिशा में प्रभावी पहल करते हुए मंत्रिमण्डल की बैठकों को धीरे-धीरे पेपरलेस किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए, सोमवार को सचिवालय में ई-मंत्रिमण्डल से सम्बन्धित जानकारी सभी मंत्रीगणों को उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर […]

You May Like