शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, सीएम ने दी श्रद्धाजंलि

Pahado Ki Goonj

रुड़की। शहीद सोनित कुमार सैनी का पार्थिव उनके धनोरा गांव पहुंच गया है। जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर घर लाया गया, सपूत के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान हर किसी की आंखें नम हो गईं। वहीं आस-पास के लोग शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाते दिखे। शहीद के निधन से पूरा गांव शोक संतप्त है। वहीं शहीद सोनित कुमार सैनी को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके गांव पहुंचें। और शहीद को श्रद्धाजंलि दी।
रुड़की के धनौरा गांव का रहने वाले सोनित कुमार सैनी (38) पुत्र सुखबीर सिंह सैनी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सोनित कुमार सैनी भारतीय सेना में गुवाहाटी में तैनात थे। सोनित कुमार सैनी कुछ दिनों पहले ही छुट्टी मनाने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौटे थे। जानकारी के मुबातिक सोनित अपने साथी जवानों के साथ गुवाहाटी से अन्य स्थान पर जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में उनकी गाड़ी पलट गई और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल सोनित कुमार सैनी को सैनिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां 11 अक्टूबर की शाम को उपचार के दौरान उन्होंने दम दोड़ दिया। सोनित कुमार की शादी देवबंद निवासी रूबी सैनी के साथ हुई थी। सोनित के दो बेटे शौर्य (12) और सौरभ (8) साल हैं। आज सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी।

Next Post

रैपिड कंपनी में लगी भीषण आग,दमकल विभाग के छूटे पसीने

हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित रैपिड कंपनी में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं […]

You May Like