हिंदू युवा वाहिनी करेगी वेलेंटाइन डे का विरोध, जोड़ों की मौके पर कराएगी शादी

Pahado Ki Goonj

देहरादून। हिंदू युवा वाहिनी ने वेलेंटाइन डे का विरोध करने का फैसला लिया है. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता सार्वजनिक स्थलों और पार्कों में पाए गए प्रेमी जोड़ों का मौके पर ही पंडित की मौजूदगी में जयमाला और सिंदूर के साथ विवाह करवाएंगे। इस दौरान उन प्रेमी जोड़ों को वाहिनी की तरफ से 51 सौ रुपये का शगुन भी भेंट किया जाएगा।
हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने कहा कि नारी प्रधान देश में राधा-कृष्ण और सीताराम की तरह आपस में पवित्र प्रेम करने की संस्कृति रही है। मगर कुछ विदेशी ताकते हैं, हमारे देश में प्यार के नाम पर फूहड़ता फैलाने का प्रयास कर रही हैं। हिंदू युवा वाहिनी वेलेंटाइन के दिन इसका विरोध करने जा रही है।
वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित शर्मा का कहना है कि वेलेंटाइन डे की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व हमारी भारतीय संस्कृति को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। सार्वजनिक रूप से भोली-भाली बहन-बेटियों के साथ वेलेंटाइन डे के नाम पर खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे प्रेमी युगल जोड़ों को चिह्नित करके हिंदू युवा वाहिनी उन्हें कानूनी दंड दिलवाने का भी प्रयास करेगी। इसके साथ ही वाहिनी के कार्यकर्ता वेलेंटाइन डे के दिन सार्वजनिक स्थलों पर जगह-जगह घूम कर अश्लील हरकत कर रहे प्रेमी जोड़ों को पकड़कर मौके पर ही उनका विवाह कराएंगे। विवाह संपन्न कराने के लिए बाकायदा पंडित भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान जयमाला और सिंदूर के साथ विवाह की रस्म अदा की जाएगी। ऐसे प्रेमी जोड़ों को 51 सौ रुपए का शगुन भी दिया जाएगा।

Next Post

वाडिया इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक ने बताई जय प्रलय की हकीकत

देहरादूनः जोशीमठ के रैणी गांव में आई आपदा के बाद से ही लगातार राहत बचाव कार्य जारी है। वहीं, आपदा आने की असल वजह को वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ लिया है। वैज्ञानिकों के अनुसार मृगुधानी चोटी से एक चट्टान गिरी थी.। क्योकि बर्फ गिरने, उसके पिघलने और फिर जमने से सतह […]

You May Like