सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह ने कुंभ मीडिया सेंटर मे उत्तराखंड की संस्कृति दिखाने के दिया निर्देश

Pahado Ki Goonj

सूचना महानिदेशक  रणवीर सिंह चौहान ने मीडिया सेन्टर का निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश

-मीडिया सेंटर में अधिकारियों को प्रदेश की संस्कृति दर्शाती फोटोग्राफ्स लगाने के दिए निर्देश

देहरादून। सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के महानिदेशक  रणवीर सिंह चौहान ने शनिवार को हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र में बनाए गए मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मीडिया सेंटर में उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाती हुई फोटोग्राफ्स लगाए जाएं। ताकि यहां की संस्कृति के बारे में देश-दुनिया से आने वालों को रूबरू कराया जा सके।
शनिवार को सूचना महानिदेशक ने कुंभ मीडिया सेंटर के सभागार, वीआईपी लाउंज, कंप्यूटर कक्ष, ऑफिसर्स रूम, योगा कक्ष, टेंट कॉलोनी आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से एंट्री, एग्जिट गेट की जानकारी लेते हुए गेटों को और अधिक आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। मीडिया सेंटर के पहुंच मार्गों के सौंदर्यीकरण के सुझाव भी उन्होंने दिए। महानिदेशक ने कहा कि कुंभ की कवरेज के लिए देश और दुनिया के मीडियाकर्मी आयेंगे। हमारी जिम्मेदारी है कि कुंभ की कवरेज में उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। खासकर सेंटर में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाए। पत्रकारों के ठहरने और भोजन के भी पुख्ता इंतजाम हों। हमारा भरसक प्रयास रहे कि बाहर से आए मीडियाकर्मी यहां से अच्छे अनुभव और यादें लेकर लौटें।
इस अवसर पर सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक राजेश कुमार, कुंभ मेला नोडल अधिकारी  मनोज श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

प्रधानमंत्री के संदेश में मन की बात प्रेरणादायी हैं- मुख्यमंत्री

मन की बात में प्रेरणादायी हैं प्रधानमंत्री जी के संदेशः मुख्यमंत्री मन की बात के 75 अंकों में मिले मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जताया आभार कोरोना काल में बेहतर प्रबंधन से देश में स्थितियां हुई नियंत्रित देहरादूनः मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के […]

You May Like