संदिग्ध हालत में सड़क किनारे मिली अधेड़ की लाश

Pahado Ki Goonj

मसूरी। जौनपुर विकाखंड के सिंजल गांव निवासी रामलाल (52 वर्ष) का सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची थत्यूड़ थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय नई टिहरी भेज दिया।
रामलाल की बेटी रेशमा थत्यूड़ थाना पहुंची और हत्या की आशंका जताते हुए चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। बेटी ने तहरीर में बताया कि वह अपने पिता, मां और भाई के साथ भाल गांव शादी में सम्मिलित होने गई थी। वहां मेहंदी की रश्म चल रही थी। इसी बीच डीजे पर नाच गाने के दौरान पिता की रिश्तेदार से तीखी झड़प हो गई। जिसके बाद पिता ने रात को ही भाल से घर लौटने का मन बनाया। लेकिन वे घर नहीं पहुंचे और सुबह सड़क किनारे उनकी लाश मिली। उनके सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं। रेशमा की तहरीर पर पुलिस ने चार रिश्तेदारों के खिलाफ शक के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। चारों संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। थत्यूड़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया की रेशमा की तहरीर पर उनके ही रिश्तेदार सुंदर लाल, रमेश, सतपाल और संदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के लिए चारों को हिरासत में लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

क्यू.एस. स्टार रेटिंग्स में फाइव स्टार्स प्राप्त करने वाला पहला विश्वविद्यालय बना के.आई.आई.टी.

भुवनेश्वर/देहरादून। के.आई.आई.टी. डीम्ड विश्वविद्यालय, प्रतिष्ठित क्यू.एस. स्टार रेटिंग्स सिस्टम से ‘‘फाइव स्टार रेटिंग” हासिल करने वाला पहला भारतीय विश्वविद्यालय बन गया है। रेटिंग परिणाम 27 अप्रैल, 2021 को प्रकाशित किया गया। क्यू.एस. क्वैक्वेरली साइमंड्स लिमिटेड के एक यूनिट, क्यू.एस. इंटेलिजेंस ने आठ कैटेगरीज में संकेतकों (इंडीकेटर्स) की एक सीमा में […]

You May Like