फूलों से सजा उत्‍तराखंड राजभवन, वसंत उत्सव का आगाज

Pahado Ki Goonj

देहरादून। उत्‍तराखंड राजभवन में आयोजित वसंत उत्सव का शुभारंभ करते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में ढाई सौ करोड़ रुपये के पुष्प कारोबार की संभावना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण किया है। इसलिए पुष्प कारोबार यहां आजीविका का सबसे बड़ा हिस्सा बन सकता है। राज्यपाल ने डाक विभाग के टिकट जारी किया। उन्होंने नंदा पत्रिका का विमोचन किया। कहा कि उद्यान विभाग शहद और फूल-फलों के विकास के लिए बहुत अधिक कार्य कर रहा है। राज्यपाल ने उत्तराखंड की महिला शक्ति की प्रशंसा की।

Next Post

विभिन्न एजेन्सियों के एग्जिट पोलः उत्तराखंड में कुर्सी के लिए कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर

देहरादून। उत्तराखंड में चुनाव परिणाम आगामी 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। सोमवार को उत्तराखंड समेत देश के पांच राज्यों के मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभिन्न टीवी चौनलों और एजेंसियों ने एग्जिट पोल के अनुमान जारी किए। टाइम्स नाउ, जन की बात, सी-वोटर और न्यूज 24-टुडे चाणक्या […]

You May Like