रुड़की नगर निगम चुनाव की मतगणना शुरू

Pahado Ki Goonj

रुड़की। रुड़की नगर निगम चुनाव के बाद आज सुबह आठ बजे से बीएसएम कॉलेज में मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना के बाद आज ही मेयर समेत पार्षद पदों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। क्योंकि मतदान मतपत्रों से हुआ था, इसलिए नतीजे शाम तक आने के आसार हैं।
बता दें कि बीते शुक्रवार को रुड़की नगर निगम के चुनाव में 64.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मेयर के 10 और पार्षदों के 212 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर दिया था। हालाँकि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार कम मतदान हुआ है। पिछली बार 65 फीसदी मतदान हुआ था।
वहीं आज होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। पुलिस प्रशासन का दावा है कि कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना संपन्न कराई जाएगी।

Next Post

महाराष्ट्र की लड़ाई पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शनिवार सुबह अचानक बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को शपथ दिलाए जाने के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट रविवार को सुबह 11.30 बजे सुनवाई करेगी। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस शनिवार शाम सुप्रीम कोर्ट पहुंची और नई सरकार को 24 घंटे के […]

You May Like