डेंगू को लेकर कांग्रेसियों ने किया नगर निगम पर प्रदर्शन

Pahado Ki Goonj

हल्द्वानी। शहर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप से भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने मेयर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निगम प्रशासन से वार्डांे में डेंगू की जांच कर दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग की।
अपने पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को एसडीएम कोर्ट परिसर के पास एकत्र हुए। जहां से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नगर निगम पहुंचे और निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों कहना था कि शहर में पिछले कुछ समय से डेंगू, मलेरिया, टायफाइड जैसी बीमारियों ने पैर पसार लिये हैं। स्थिति भयावह हो रही है। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने रोजाना फॉगिंग मशीन से छिड़काव कराने, बारिश के बाद जहां-तहां रुके हुए पानी को हटाने समेत तमाम मांगें उठाईं। इस बीच कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि निगम प्रशासन सभी वार्डांे में रहने वाले लोगों को सुविधायें मुहैया नहीं करा पा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने निगम प्रशासन से डेंगू से बचाव के उचित प्रबंध कर आमजन को राहत दिलाने की मांग की। इस बीच नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया ने प्रांगण में पहुंच कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर कांग्रेस नगराध्यक्ष राहुल छिमवाल, मंडी के पूर्व अध्यक्ष सुमित हृदयेश, हेमंत बगडवाल, महेश शर्मा, पूर्व प्रधान मुकुल बल्यूटिया, दीप चंद्र पाठक, वीर सिंह बिष्टड्ढ, संदीप भैसोड़ा, जीवन सिंह कार्की, त्रिलोक सिंह, एनबी गुणवंत, सुहेल सिद्दीकी, अबरार हुसैन, प्रदीप नेगी, शोभा बिष्टड्ढ, भगवती बिष्टड्ढ, भगवती जोशी, मोनिका सती, आशा आर्या, भगीरथी बिष्ट, मो.गुफरान, गोविंद बगडवाल, नरेंद्र सजवान, त्रिलोक सिंह कठायत, गुरुप्रीत सिंह, हुकुम सिंह कुंवर, हेमंत साहू समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद थे।

 

Next Post

परम् पूज्य पिता स्वoश्री परमानंद पैन्यूली की ४४वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजली

परम् पूज्य पिता स्वoश्री परमानंद पैन्यूली की ४४वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजली एवं शत शत नमन।आपके आशीर्वाद हमे हर पल आपके आशीर्वाद हमे सद मार्ग पर चलने के लिये सदैव   हमारे साथ बना रहता है । आप सद मार्ग चलने के लिए प्रेरणा देत। पूण्य तिथि 17 सितम्बर1975 Post Views: […]

You May Like