मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा शनिवार को जारी हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट एवं सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों में सफल छात्र छात्राओं, उनके गुरूजनों और अभिभावकों को बधाई दी

Pahado Ki Goonj

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा शनिवार को जारी हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट एवं सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणामों में सफल छात्र छात्राओं, उनके गुरूजनों और अभिभावकों को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दौर प्रतिस्पर्धात्मक उत्कृष्टता का है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि प्रदेश की युवा शक्ति अपनी योग्यता, प्रतिभा, कड़ी मेहनत के द्वारा नए भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगी। जिन छात्र-छात्राओं को परीक्षा में आशानुरूप अच्छे परिणाम नही मिले हैं, उनका भी हौंसला बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपेक्षानुसार परिणाम प्राप्त न करने वाले विद्यार्थियों को भी निराश होने की आवश्यकता नही है। वे और अधिक संकल्प के साथ आगामी परीक्षाओं की तैयारी में जुट जायें।

Next Post

जयबीर सिंह को उनके जीपीएफ के 6.66 लाख रूपये मिल गये है। जीपीएफ की धनराशि मिलने पर  जयबीर सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

नारायणबगड़ जनपद चमोली निवासी श्री जयबीर सिंह नवम्बर 2016 को कर्णप्रयाग तहसील से राजस्व उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो गये थे। लेकिन अभी तक विभाग द्वारा उनके जीपीएफ का बकाया भुगतान नहीं किया गया था। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता  जयबीर सिंह द्वारा कई बार विभाग से अनुरोध भी किया […]