मुख्यमंत्री के होम क्वारंटीन होने की अफवाह उड़ी 

Pahado Ki Goonj
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के फिजिशियन के कोरोना पाजिटिव आने के बाद उनके होम क्वारंटीन होने की दिनभर चर्चा रही। सूत्रों के अनुसार फिजिशियन ने एक दिन पहले सीएम का रुटीन चैकअप किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एहतियात के तौर पर खुद को क्वारंटीन करने का निर्णय लिया। हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस सूचना का खंडन किया है।
मुख्यमंत्री के फिजिशियन के कोरोना पाजिटिव आने से शनिवार सुबह चर्चाएं तेज हो गई थी कि उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में जिला प्रशासन के स्तर से निर्देश जारी किए जाते हैं। मुख्यमंत्री की दिन में कोविड-19 को लेकर बैठक रद्द होने से अफवाह और तेज हो गई। माना गया कि मुख्यमंत्री ने खुद को क्वारंटीन कर सभी बैठकें निरस्त कर दी हैं। इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर योग अभ्यास किया था और जिसका वीडियो संदेश कई फोटो जारी किए गए। शनिवार शाम को उन्होंने पर्यटन विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक भी ली। इसके बाद कांवड़ यात्रा को लेकर भी मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार मुख्यमंत्री नियमित कामकाज कर रहे हैं। फिजिशियन के कोरोना पाजिटिव आने के बाद वह होम क्वारंटीन नहीं हुए हैं।
Next Post

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुभकामनाएं दी

देहरादून,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के सफल प्रयासों से सारा विश्व  21 जून को योग दिवस के रूप में मना रहा। इस बार के योग दिवस […]

You May Like