कांग्रेस की रैली पर भाजपा का पलटवार, संविधान से खिलवाड़ का लगाया आरोप

Pahado Ki Goonj

देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस की आहूत ‘संविधान बचाओ-देश बचाओ’ रैली को लेकर पलटवार किया है। भाजपा ने इसे ‘कांग्रेस बचाओ-राहुल लाओ’ करार देते हुए कहा कि संविधान के साथ बार-बार खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस जब संविधान बचाओ का नारा देती है तो उस पर हैरानी होती है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ.देवेंद्र भसीन ने काग्रेस की रैली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि काग्रेस ने विभाजन से लेकर 70 साल तक देश का जो नुकसान किया है, उसे देखते हुए देश की काग्रेस से रक्षा की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया है। फिर चाहे वह आपातकाल हो अथवा निर्वाचित पूर्ण बहुमत की विपक्षी सरकारों को गिराने का सवाल हो। या फिर वोट बैंक की खातिर अनावश्यक संविधान संशोधन के मामले, कांग्रेस द्वारा किया गया खिलवाड़ जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि यह बात अब जनता पूरी तरह समझ चुकी है और काग्रेस उत्तराखंड सहित पूरे देश में रसातल की ओर जा रही है। डॉ.भसीन ने कहा कि काग्रेस के भीतर गृहयुद्ध जैसी स्थिति है और गाधी परिवार का दबदबा भी कम होता जा रहा है।

Next Post

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम के नेतृत्व में 135वें स्थापना दिवस पर हुआ विशाल रैली का आयोजन

देहरादून, कांग्रेस भवन में कांग्रेसपार्टी का135वें स्थापना दिवस प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया।प्रदेश भर से कांग्रेस जन समूह में अपने अपने इलाके से आये नेताओं को मिलने के लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम से कांग्रेस भवन के प्रवेश द्वार पर मिलते रहे ।दूसरी ओर मंच  पर नेता प्रतिपक्ष […]

You May Like