मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरा ,कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।

Pahado Ki Goonj

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरा ,कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया 

बडकोट (मदनपैन्यूली)

उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को हैंली सेवा से बड़कोट पहुंचे जहां पर भाजपा कार्यकर्त्ता ने मुख्यमंत्री का भब्य स्वागत किया ,ततपश्चात मुख्यमंत्री ने बडकोट जी एन बी एन में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेंटर में दवाओं, खान-पान एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। वही बडकोट नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने एन बी एन में कोविड केयर सेंटर को सड़क से जोड़ने सहित बिभिन्न मांग मुख्यमंत्री से की , इसके उपरान्त ब्यापार मंडल बडकोट के पदाधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री को ब्यापारीयो की बिभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया , उसके पश्चात मुख्यमंत्री नौगांव पहुंचे जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत के बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव का भी निरीक्षण किया। व कोविड सेल से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से फोन से वार्ता कर उनका हालचाल जाना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। डॉक्टरों को दूरस्थ क्षेत्रों में तैनाती दी गई है। कोविड के दौरान डॉक्टरों की कमी न हो, इसके लिए जिलाधिकारियों को भी अधिकार दिया गया है कि कोविड के दौरान मानक के अनुसार एवं आवश्यकतानुसार डॉक्टरों की तैनाती कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद में कोविड के नियंत्रण के लिए अच्छे प्रयास हुए हैं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत सरकार द्वारा पूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटरों में बच्चों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था के साथ ही उनके अभिभावकों के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सीएचसी स्तर तक भी आक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है। उसके बाद मुख्यमंत्री जानकीचट्टी हैलीपैड खरसाली.विधायक यमुनोत्री के आवास के लिए प्रस्थान किया,रात्रि बिश्राम के उत्तरकाशी को प्रस्थान के प्रस्तान करेंगे ।
इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार यतीश्वरानन्द, उत्तरकाशी के भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, अपर जिलाधिकारी श्री तीर्थपाल सिंह,उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान , स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद थे।

Next Post

फिल्म शूटिंग टीम पहुंचने से ग्रामीणों में रोष

अल्मोड़ा, 29 मई। मुक्तेश्वर क्षेत्र के शीतला स्थित एक रिजॉर्ट में बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के पहुंचने और वेब सीरीज की शूटिंग के सिलसिले में टीम के पहुंचने की सूचना से ग्रामीणों में रोष फैल गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर क्षेत्र में शूटिंग शुरू हुई तो वह आंदोलन […]

You May Like