बड़कोट :- ब्लॉक स्तरीय युवामहोत्सव में दिखी रवाई घाटी की संस्कृति की झलक।

Pahado Ki Goonj

ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में दिखी रवाई घाटी लोक संस्कृति की झलक    ।।                                    बड़कोट। ( मदनपैन्यूली)                                     युवा कल्याण एंव प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव का राजकीय इण्टर कालेज बड़कोट में भव्य आयोजन किया गया जिसमें लोक नृत्य , लोक गीत और एंकाकी प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया और नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा रावत ने बतौर मुख्य अतिथि महोत्सव का द्वीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवा कल्याण एंव प्रान्तीय रक्षक दल विभाग नौगांव के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम के बीच आगाज हुआ , महोत्सव में लोक नृत्य , लोक गीत और एंकाकी में नौगांव ब्लाक के दर्जनभर टीमों ने प्रतिभाग किया । महोत्सव में लोक संस्कृति , वेश भूषा, बोली भाषा का मंचन मिलना युवाओं को प्रोत्साहन दिये जाने के लिए रहा। ब्लाक युवा महोत्सव में राजकीय इण्टर कालेज पौन्टी ,कलोगी, डामटा , किंमी , युवक मंगल दल सुनारा , क्वाड़ी सहित दर्जन भर टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।  बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष श्रीमती रावत ने कहा कि युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण अचंलों में प्रतिभाओं को मंच देना है और रवाईघाटी की बहुत सी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी लोक संस्कृति को दिखाने का अवसर दिया है। उन्होने कहा कि रवांई जौनपुर में लोक कलाकारों की कमी नही है , आज स्कूली बच्चों की टीमों में उभरते कलाकारों को मंच मिलने के बाद प्रतिभा का दिखाई देना सुखद पहलु रहा । ब्लाक युवा कल्याण अधिकारी लोकेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि इस बार एक दर्जन से अधिक टीमों ने महोत्सव में प्रतिभाग किया है और ब्लाक से जिले स्तरीय महोत्सव मंे प्रतिभाग के बाद जो टीम विजयी होगी उन्हे राज्य और राष्ट्र स्तर पर प्रतिभाग का अवसर मिलता है। रवांई जौनपुर की संस्कृति को दिखाने का अवसर दिया जाना युवा कल्याण विभाग का उद्देश्य है। महोत्सव में विजय प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया  गया और ब्लाक से जनपद के महोत्सव के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया।  इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत , ग्राम प्रधान शान्ति बेलवाल , युवा कल्याण अध्यक्ष आजाद डिमरी , युवा कल्याण अधिकारी लोकेन्द्र सिंह नेगी, पृथ्वीपाल सिंह रावत , पीआरडी ब्लाक अध्यक्ष चैन सिंह , प्रभारी ब्लाक शिक्षा अधिकारी जोधराम , प्रभारी प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह ,राजपाल सिंह ,प्रमील सिंह , मनवीर सिंह , जयवीर सिंह , रविन्द्र सिंह भण्डारी,हरीमोहन सिंह ,प्यारेलाल, कु.प्यारो चैहान,धर्मा, सावित्रि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Next Post

मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की

लखनऊ,मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। दोनों के मध्य हरिद्वार में होने वाले महाकुम्भ के साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ ।आगामी कुंभ धर्म के प्रति आस्था रखने वाले लोगों के लिए सुभिधा देने के लिए अच्छा […]

You May Like