बड़कोट नगर को पेयजल की समस्या से मिलेगी निजात

Pahado Ki Goonj

(मदन पैन्यूली)बड़कोट-नगर पालिका परिषद बड़कोट क्षेत्र में पेयजल की समस्या से जूझ रहे नगरवासियों को इससे निजात दिलाने के लिए युवा समाजसेवी डा. कपिलदेेेव रावत ने सूबे के वित्त व पेयजल मंत्री प्रकाश पंत से मुलाकात कर समस्या के समाधान की मांग की। जिस पर पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए डाक्टर कपिल देव रावत को पेयजल समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया। रावत ने बड़कोट नगर पालिका में आये दिन होने वाली पेयजल समस्या को लेकर एक पत्र भी मंत्री को सौंपा। जिसमे कहा गया हैं कि नगर पालिका परिषद बड़कोट चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव हैं। यहाँ से यमुनोत्री धाम की यात्रा प्रारंभ होती है तथा यात्रा काल में बड़कोट की पेयजल आपूर्ति चरमरा जाती हैं। जिसके कारण स्थानीय वाशिन्दों के साथ ही चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी पेयजल आपूर्ति से जूझना पड़ता हैं। बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र की आबादी दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। जिससे पेयजल की समस्या और गहरा रही है। इसलिए बड़कोट में पम्पिंग पेयजल योजना का होना आवश्यक है। पंत ने समस्या के समाधान का आश्वासन ​दिया।

Next Post

गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने जिला चिकित्सालय को एंबुलेंस भेंट की गई है

उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली) भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 94 जन्मदिवस पर गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी को एम्बुलेंस भेंट की l साथ ही गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों के जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु टेली मेडिसन सेवा का शुभारंभ किया l […]

You May Like