नहाते समय एक पर्यटक गंगा में डूबा,तलाश जारी

Pahado Ki Goonj

ऋषिकेश। मंगलवार सुबह एक पर्यटक गंगा में नहाते वक्त डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।. लेकिन अभी तक डूबे पर्यटक का कोई सुराग नही मिल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुनि की रेती स्थित नीम बीच के पास लोनी गाजियाबाद से ऋषिकेश घूमने आया एक बीए का छात्र गंगा में नहाते वक्त डूब गया। छात्र का नाम मुकेश (22) बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पंहुची और एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने भी अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हालांकि छात्र का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। गंगा में लगातार पर्यटकों के डूबने की वजह में लापरवाही बड़ा कारण है। पर्यटक जहां घाट नहीं हैं वहां नहाने के लिए चले जाते हैं। इस वजह से उनको अपनी जान गंवानी पड़ रही है जबकि पुलिस के द्वारा हर खतरे की जगह पर चेतावनी साफ तौर पर लिखी हुई है। उसके बाद भी पर्यटक लापरवाही बरत रहे हैं।

Next Post

सीएम धामी ने केदारनाथ में निर्माण कार्यो का जायजा लिया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को केदारनाथ दौरे पर धाम के नवनिर्माण कामों का जायज़ा लेने पहुंच गए हैं। बतौर मुख्यमंत्री दूसरे कार्यकाल में बाबा केदार धाम का धामी का ये पहला दौरा है और यहां वह निरीक्षण उस काम का कर रहे हैं, जिस पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

You May Like