उत्तरकाशी :- चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार*

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी :- चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार*

उत्तरकाशी ।

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान में कल 24.12.2024 की रात्रि में *प्रभारी निरीक्षक मनेरी, मनोज असवाल* के नेतृत्व में *कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान सैंज गांव, जखोल रोड से अनुप रावत नामक 1 युवक को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 1 किलो 115 ग्राम चरस बरामद की गयी।* युवक द्वारा बताया गया कि वह चरस को आसपास गांव से खरीदकर अच्छे मुनाफे में बेचने की फिराक मे था।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर *NDPS Act की धारा 8/20* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* अनुप रावत पुत्र बचन सिंह रावत निवासी ग्राम हुर्री , भटवाडी उत्तरकाशी, उम्र 30 वर्ष।

*बरामद माल-* 1 किलो 115 ग्राम चरस (कीमत करीब 2.20 लाख रु0)

*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 उमेश नेगी
2- हे0कानि0 सोवेन्द्र पाल
3- हे0कानि0 सुरेन्द्र रावत
4- कानि0 दीपक नेगी
5- कानि0 दिनेश तोमर
6- होमगार्ड रविन्द्र सिंह

Next Post

शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती का बांग्लादेश के हिन्दुओं के प्रतिनिधिमण्डल के सन्दर्भ में प्रेस वक्तव्य

चुनाव में विजय प्राप्त करने के लिए  प्रेस विज्ञप्ति, विज्ञापन,पोस्टर  बैनर  प्रकाशित करने के लिए  7983825336 संपर्क कीजिए  शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती का बांग्लादेश के हिन्दुओं के प्रतिनिधिमण्डल के सन्दर्भ में प्रेस वक्तव्य सं २०८१ वि. पौष कृष्ण दशमी तदनुसार दिनाङ्क 25 दिसम्बर 2024 ई.श्रीकाशी *हम उत्पीडित बांग्लादेशी हिन्दुओं के […]

You May Like