HTML tutorial

आजादी के अमृत काल के लिए75 सुझावों का संक्षिप्त विवरण :एस. पी. नोटियाल

Pahado Ki Goonj

देहरादून,आजादी के अमृत उत्सव देश मे मनाया जारहा है।

आज देश मे कई प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से जन मानस बंचित है समाजसेवक एस.पी नोटियाल पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर बिक्री कर द्वारा सामाजिक सरोकारों को जनता के लिए सरकार द्वारा लागू कराने के लिए मुखर होकर पत्रचार समय समय पर करते रहते हैं।उनके द्वारा भेज गये बहुमूल्य सुझावों का लाभ जनता को मिलता है।इसी क्रम में उन्होंने आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत उत्सव जहां सरकार मनाने जारही है वहीं उन्होंने अपने 75  संक्षिप्त  सुझावों को केन्द्र एंव राज्य सरकार को कार्यवाही करने के लिए भेंजे है ।एस पी नोटियाल द्वारा भेजे गये निम्न सुझाव के बारे में जानिए।

आगेपढें

उक्त सुझावों पर सरकार इच्छा शक्ति से काम करने से जनता को भारी सुविधाएं मिलने से देश एंव प्रदेश में सबका साथ सबका विकास  दिखाई देगा।

Next Post

विधायक प्रत्याशी रहे जाको भाई गिरफ्तार

नैनीताल। 2022 के चुनाव में हल्द्वानी से विधायक प्रत्याशी रहे राजेन्द्र प्रसाद उर्फ जाको भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजेन्द्र प्रसाद उर्फ जाको भाई सट्टा कारोबार मामले में गिरफ्तार किये गये है। जानकारी के अनुसार मंगलपड़ाव चौकी पुलिस एक सूचना के तहत रामपुर रोड स्थित फास्ट फूड […]

You May Like